द लिस्ट ऑफ जेरिको ने टीम रॉ vs टीम स्मैकडाउन के मैच में एक बड़ा रोल निभाया। केविन ओवंस ने लिस्ट का इस्तेमाल करकर खुद को डिसक्वालिफ़ाय कराया, तो क्रिस जेरिको को रैंडी ऑर्टन ने अचानक से RKO देकर मैच से बाहर किया। न सिर्फ वो लिस्ट खत्म हो गई, बल्कि वो जेरिको और ओवंस के एलिमिनेशन का कारण भी बनी। उस हादसे के बाद निश्चित ही इन दोनों की दोस्ती में दरार ज़रूर आएगी और इसका असर हमें मंडे नाइट रॉ में देखने को मिल सकता है। इस समय अगर जेरिको और ओवंस की फिउड़ को शुरू किया जाए, तो काफी अच्छा होगा क्योंकि ओवंस को भी स्ट्रॉंग बुकिंग चाहिए।
Edited by Staff Editor