सर्वाइवर सीरीज में टीम रॉ vs टीम स्मैकडाउन के बीच हुए विमेन्स एलिमिनेशन मैच में शार्लेट और बेली अंत तक टिकी रही। WWE ने इससे इस बात की ओर भी संकेत दिए कि यह दोनों ही रॉ की सबसे बड़ी स्टार्स है। अब हमें शार्लेट और बेली के बीच विमेन्स चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिल सकता है। हैल इन ए सैल के बाद साशा बैंक्स और शार्लेट की कहानी अब खत्म हो चुकी है और यह सही भी है। बेली के लिए यह सही मौका है, क्योंकि उन्हें एक स्ट्रॉंग बुकिंग की जरूरत भी है। हालांकि इस बीच WWE को इस बात का ध्यान रखना होगा कि इस फिउड़ में साशा बैंक्स का चर्चा न हो।
Edited by Staff Editor