समरस्लैम के रूप में WWE ने एक बेहतरीन पे-पर-व्यू दिया। इसमें कई सारे मैच हुए और सारे यादगार रहे। चाहे वो ब्रॉक लेसनर-रैंडी ऑर्टन मैच हो, या फिर यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच, WWE ने इस पे-पर-व्यू में फैन्स को निराश होने का कोई मौका नहीं दिया।
अब से कुछ ही घन्टों में समरस्लैम के बाद पहला रॉ होने वाला है और ऐसे में हम नज़र डालेंगे कि इस हफ्ते क्या क्या हो सकता है। कौन सी नई कहानियाँ जन्म लेंगी और आगे के लिए क्या है WWE के पास जिससे फैन्स बिलकुल उत्साहित रहें। समरस्लैम के तुरंत बाद होने वाला ये रॉ हर मायने में देखने लायक होगा।
चलिए देखते हैं क्या-क्या कर सकती है WWE:
# मिडकार्ड में मनोरंजन
समरस्लैम में मिड-कार्ड के मैचों ने काफी प्रभावित किया। प्री-शो में सिजेरो और शेमस के बीच मुकाबला देखने को मिला और उसके बाद मेन कार्ड में केविन ओवन्स-क्रिस जेरिको का सामना एंजो-बिग कैस के साथ हुआ। मिड-कार्ड में इसके अलावा न्यू डे, क्लब और सेमी ज़ायन-नेविल की भी जोड़ी देखने को मिला।
ऐसे में WWE के पास टैग टीम टाइटल के लिए काफी विकल्प हैं और इनमें से कोई भी टीम न्यू डे को टक्कर दे सकती है।
# शार्लेट का जश्न
समरस्लैम में शार्लेट ने साशा बैंक्स को हराकर एक बार फिर विमेंस चैंपियनशिप पर कब्ज़ा जमा लिया। साशा बैंक्स ज्यादा दिनों तक टाइटल अपने पास नहीं रख सकीं। हालाँकि ऐसी अफवाह है कि साशा बैंक्स चोटिल हो गई हैं, लेकिन फिर भी ये उम्मीद नहीं थी कि टाइटल उनके हाथ से चला जाएगा।
इस हफ्ते रॉ में शार्लेट जीत का जश्न मनाने आ सकती हैं और अगर साशा बैंक्स नहीं आती है तो फिर शार्लेट के नए विरोधी को WWE सामने ला सकती है।
#ब्रॉक लेसनर
समरस्लैम में ब्रॉक लेसनर और रैंडी ऑर्टन के बीच एक अलग ही मुकाबला देखने को मिला। वैसे तो उम्मीद थी कि इस मैच में कोई साफ़ सुथरा विजेता उभरेगा लेकिन जिस तरह लेसनर ने मैच जीता, उससे आगे के लिए काफी मज़ेदार स्टोरीलाइन तय हो सकती है।
समरस्लैम में लेसनर ने MMA की याद दिला दी और ऑर्टन को लहू-लुहान कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने शेन मैकमैन को भी नहीं छोड़ा और इस कारण से उन्हें इस हफ्ते सज़ा मिल सकती है। अब देखना है कि WWE इस बारे में क्या सोचती है।
# रोमन रेन्स का बीस्ट अवतार
अगर आप रेन्स को कम बुलवाते हैं और रिंग में उनसे ज्यादा काम लेते हैं, तो ये रेन्स के लिए सबसे बेहतरीन बुकिंग है। समरस्लैम में रेन्स की बुकिंग काफी शानदार रही और उन्हें बीस्ट अवतार में देखा गया। उन्होंने बिना कुछ बोले रुसेव की हालत खराब कर दी। शील्ड के दौरान जो रेन्स का किरदार था, उसकी झलक देखने को मिली।
WWE अभी इस लड़ाई को और आगे बढ़ाएगी और शायद जल्द ही रोमन रेन्स यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बन जाएँ। ऐसे अवतार में रेन्स को फैन्स का भी जबरदस्त समर्थन मिल सकता है।
# यूनिवर्सल चैंपियन
समरस्लैम में फिन बैलर ने सैथ रॉलिंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्ज़ा किया। अपने डेब्यू के कुछ ही हफ़्तों के अन्दर फिन बैलर रॉ के प्रमुख सुपरस्टार बन चुके हैं। अब देखना है कि ये टाइटल फिन बैलर के पास कब तक रहता है।
हो सकता है इस हफ्ते रॉ में स्टेफनी मैकमैन और मिक फोली बैलर का रिंग में जोरदार स्वागत करें और उसके बाद सैथ रॉलिनस टाइटल के लिए अपना रिमैच मांगे। इस पूरे मामले में देखना यही है कि क्या फिन बैलर के गिमिक को WWE और ज्यादा दिनों तक इस्तेमाल करेगी या फिर उन्हें किसी और रूप में लाने के बारे में सोचा जा सकता है। क्या रॉलिंस अगले पे-पर-व्यू में ये टाइटल जीत पाएंगे?