Ad
समरस्लैम में शार्लेट ने साशा बैंक्स को हराकर एक बार फिर विमेंस चैंपियनशिप पर कब्ज़ा जमा लिया। साशा बैंक्स ज्यादा दिनों तक टाइटल अपने पास नहीं रख सकीं। हालाँकि ऐसी अफवाह है कि साशा बैंक्स चोटिल हो गई हैं, लेकिन फिर भी ये उम्मीद नहीं थी कि टाइटल उनके हाथ से चला जाएगा। इस हफ्ते रॉ में शार्लेट जीत का जश्न मनाने आ सकती हैं और अगर साशा बैंक्स नहीं आती है तो फिर शार्लेट के नए विरोधी को WWE सामने ला सकती है।
Edited by Staff Editor