Ad
समरस्लैम में ब्रॉक लेसनर और रैंडी ऑर्टन के बीच एक अलग ही मुकाबला देखने को मिला। वैसे तो उम्मीद थी कि इस मैच में कोई साफ़ सुथरा विजेता उभरेगा लेकिन जिस तरह लेसनर ने मैच जीता, उससे आगे के लिए काफी मज़ेदार स्टोरीलाइन तय हो सकती है। समरस्लैम में लेसनर ने MMA की याद दिला दी और ऑर्टन को लहू-लुहान कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने शेन मैकमैन को भी नहीं छोड़ा और इस कारण से उन्हें इस हफ्ते सज़ा मिल सकती है। अब देखना है कि WWE इस बारे में क्या सोचती है।
Edited by Staff Editor