Ad
अगर आप रेन्स को कम बुलवाते हैं और रिंग में उनसे ज्यादा काम लेते हैं, तो ये रेन्स के लिए सबसे बेहतरीन बुकिंग है। समरस्लैम में रेन्स की बुकिंग काफी शानदार रही और उन्हें बीस्ट अवतार में देखा गया। उन्होंने बिना कुछ बोले रुसेव की हालत खराब कर दी। शील्ड के दौरान जो रेन्स का किरदार था, उसकी झलक देखने को मिली। WWE अभी इस लड़ाई को और आगे बढ़ाएगी और शायद जल्द ही रोमन रेन्स यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बन जाएँ। ऐसे अवतार में रेन्स को फैन्स का भी जबरदस्त समर्थन मिल सकता है।
Edited by Staff Editor