Ad
समरस्लैम में फिन बैलर ने सैथ रॉलिंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्ज़ा किया। अपने डेब्यू के कुछ ही हफ़्तों के अन्दर फिन बैलर रॉ के प्रमुख सुपरस्टार बन चुके हैं। अब देखना है कि ये टाइटल फिन बैलर के पास कब तक रहता है। हो सकता है इस हफ्ते रॉ में स्टेफनी मैकमैन और मिक फोली बैलर का रिंग में जोरदार स्वागत करें और उसके बाद सैथ रॉलिनस टाइटल के लिए अपना रिमैच मांगे। इस पूरे मामले में देखना यही है कि क्या फिन बैलर के गिमिक को WWE और ज्यादा दिनों तक इस्तेमाल करेगी या फिर उन्हें किसी और रूप में लाने के बारे में सोचा जा सकता है। क्या रॉलिंस अगले पे-पर-व्यू में ये टाइटल जीत पाएंगे?
Edited by Staff Editor