#बेली देंगी तगड़ा जवाब
इस समय बेली का जो एटिट्यूड है वो काफी लाजवाब है। एलेक्सा ब्लिस के आने से रॉ भी खास हो गई है। पिछले हफ्ते इन दोनों के बीच में जो हुआ वो सभी को पता है। अब इन दोनों की फ्यूड भी बहुत आगे जा चुके है। एक्सट्रीम रूल्स में इन दोंनों के बीच चैंपियनशिप के लिए मैच होना पक्का है, लेकिन अब देखना होगा की कल होने वाली रॉ में बेली कैसे एलेक्सा ब्लिस से बदला लेंती है।
Edited by Staff Editor