Ad
क्रूजरवेट डिवीजन में इस समय दो बड़ी स्टोरीलाइन चल रही हैं। नेविल और रिच स्वान जहां टाइटल के लिए इस रविवार रॉयल रंबल में लड़ते नज़र आएंगे। यह फिउड नेविल की वापसी के बाद से ही सबकी नज़रों में आ गई है। दूसरी तरफ एलिशा फॉक्स की वजह से सुपरस्टार्स आपस में लड़ते हुए नज़र आ रहे हैं और दोनों स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाना होगा।
Edited by Staff Editor