क्या फिन बैलर जॉबर्स से ही लड़ते रहेंगे ?
Ad
फिन बैलर ने रैसलमेनिया 33 के बाद रॉ में जीत के साथ वापसी की। लेकिन उसके अगले हफ्ते जिंदर महल की कोहनी की वजह से उन्हें चोट लग गई। पिछले हफ्ते फिन बैलर ने कर्टिस एकस्ल को एकतरफा मैच में हराया। क्या WWE पेबैक के खत्म होने का इंतजार कर रही है ताकि बैलर और किसी दूसरे सुपरस्टार के बीच मैच बुक किया जा सके या फिर उनकी चोट की वजह से WWE सावधानी बरत रही है। इन सब बातों का पता कल चल जाएगा।
Edited by Staff Editor