WWE Raw प्रीव्यू: 24 अक्टूबर 2016

इस रविवार हैल इन ए सैल पे-पर-व्यू होना है और बहुत से कारणों की वजह से इस पीपीवी पर सबकी नजरें होंगी। हालांकि पीपीवी के लिए कुछ मैचों का ऐलान हो चुका है और उन्हें अच्छे से बिल्ड अप करना होगा। रविवार को होने वाले पीपीवी से पहले WWE के लिए इस हफ्ते की रॉ को लेकर बड़ी ज़िम्मेदारी होगी। पिछले हफ्ते रॉ में गोल्डबर्ग ने वापसी की थी और इस हफ्ते सारा ध्यान हैल इन ए सैल को लेकर होगा। आइए नज़र डालते है इस हफ्ते की रॉ के प्रीव्यू पर। 1- चैम्पियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच

Ad
youtube-cover
Ad

केविन ओवंस को इस रविवार अपने टाइटल को डिफ़ेंड करना है और उससे पहले इस हफ्ते की रॉ उनके लिए आसान नहीं होने वाली। ओवंस को इस हफ्ते की रॉ में सैथ रॉलिंस और क्रिस जेरिको के खिलाफ मैच के लिए बुक किया गया है और इस ट्रिपल थ्रेट मैच का असर रविवार को देखना पड सकता है। सबसे पहले ओवंस और जेरिको के बीच का रिश्ता देखने लायक होगा। ओवंस इस मैच में रॉलिंस को चोटिल करना चाहेंगे, ताकि रविवार को उन्हें फायदा हो सके। जेरिको को इस रविवार होने वाले मुकाबले में स्पेशल गेस्ट रेफरी बनाए जाने की बात सामने आ रही है और उससे चीजों का समीकरण बदल सकता है। 2- ब्रॉक लैसनर का जवाब ca6ff1879ce8aef5f934b6e6f0f3a3a3_original-1477291703-800 पिछले हफ्ते रॉ में गोल्डबर्ग ने ब्रॉक लैसनर के चैलेंज को स्वीकार किया और बारी है कि ब्रॉक लैसनर आकर उनको जवाब दें। हमें गोल्डबर्ग और लैसनर आमने सामने अभी नहीं दिखने वाले है, लेकिन लैसनर और उनके वकील पॉल हेमन पलटवार जरूर करेंगे। हेमन से अच्छा मैच को कोई और रोमांचक नहीं बना सकता और इसी वजह से रॉ का यह सेगमेंट देखने वाला होगा। गोल्डबर्ग के आने के चांस कम है, लेकिन ऐसा हुआ है तो इससे अच्छा कुछ और नहीं हो सकता। 3- सेमी जेन का पलटवार

youtube-cover
Ad

कुछ सालों पहले WWE ने डेनियल ब्रायन की अंडरडॉग स्टोरी बनाई थी और अगर मौजूदा रोस्टर में कोई ब्रायन की जगह ले रहा है, तो वो सेमी जेन है। इस महीने भी सेमी जेन को कोई अच्छी कहानी नहीं मिली, लेकिन वो तो शुक्र हो ब्रॉन स्ट्रोमैन का जोकि रॉ में अपना रन काफी एंजॉय कर रहे है और अब उन्हें जेन के रूप में अच्छा विरोधी मिलेगा। जेन के स्ट्रोमैन के खिलाफ जाने से बहुत से सवाल खड़े हो जाते है। क्या स्ट्रोमैन इस कहानी में जान फूँक पाएंगे? 4- विमेन्स हैल इन ए सैल

youtube-cover
Ad

इस रविवार हैल इन सैल में अपने मैच को प्रोमोट करने के लिए पिछले हफ्ते रॉ में शार्लेट और साशा बैंक्स ने लीटा को इंटरव्यू दिया। WWE इस मैच को बड़ा बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इस मैच को सफल बनाने के लिए इस हफ्ते रॉ में इसे अच्छे से बुक करना होगा। इस हफ्ते यह देखना दिलचस्प होगा कि हैल इन ए सैल से पहले कौन अपना दबदबा कायम करने में कामयाब होता है। 5- रेंस का बदला

youtube-cover
Ad

जब से रोमन रेंस को WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सीन से अलग किया गया, उसके बाद से उन्हें WWE ने बड़ी स्ट्रॉंग बुकिंग की है। रेंस ने रुसेव को यूनाइटिड स्टेटस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया और उसके बाद उसे जीता भी। हालांकि पिछले हफ्ते रुसेव ने रेंस के ऊपर हमला किया और अपने इरादे साफ किए। इस हफ्ते रेंस अपना बदला लेना चाहेंगे और हैल इन ए सैल मैच से पहले खुद को 20 साबित करना चाहेंगे। लेखक- रंजिथ रविन्द्रन, अनुवादक- मयंक मेहता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications