मंडे नाइट रॉ आने वाली हैं और सारे फैंस इस बात का इंतज़ार कर रहे हैं कि इस हफ्ते की रॉ में क्या देखने को मिल सकता हैं। पिछले हफ्ते की रॉ काफी अच्छी रही थी, जिसमे कुछ दुश्मनी को उभरते हुए देखा गया। हालांकि पिछले हफ्ते एक खबर ऐसी भी आई, जिसने सबको हैरान कर दिया और वो थी रोमन रेंस के सस्पेंशन की। रेंस जोकि अपने करियर के ऊपरी पड़ाव पर थे, अब उन्हें अपने छोटे से करियर में काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा हैं। इसके अलावा डीवाज़ डिवीजन में भी काफी कुछ देखने को मिला, जिसमे साशा बैंक्स की जबरदस्त वापसी भी थी। आइये नज़र डालते हैं इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ के प्रीव्यू पर। # रोमन रेंस का फ्यूचर रोमन रेंस के सस्पेंड होने के बाद से रैसलिंग बिजनेस में खलबली सी मची हुई हैं। रेंस वो आखिरी सुपरस्टार थे, जिनसे की उम्मीद हो कि वो कंपनी की वेलनेस पॉलिसी को तोड़ेंगे और अब जैसा की उन्होंने यह किया हैं, तो उन्हें एक महीने के लिए बैन भी झेलना पड़ेगा। जैसा कि लग रहा हैं, रेंस बैटलग्राउंड में होने वाला शील्ड ट्रिपल थ्रेट मैच को मिस करने वाले हैं। हालांकि एक सवाल खड़ा हो गया हैं कि WWE रोमन रेंस के लिए क्या स्टोरी लिखेगा। वो यह नहीं कह सकते कि रोमन रेंस सस्पेंडिड हैं या कह सकते हैं ? WWE अभी फंसी हुई हैं और उसे रोमन रेंस को स्ट्रॉंग पुश देने की ज़रूरत हैं। # कुछ स्टार्स की वापसी पिछले कुछ हफ्तों की रॉ में जो पल शानदार रहा, वो था WWE में पूर्व जनरल मैनेजर का वापसी करना। दो हफ्तें पहले टेडी लॉन्ग नज़र आए थे, तो पिछले हफ्ते जॉन लॉंरिनेटिस ने कंपनी में वापसी की। क्या पता इस हफ्ते कुछ बड़े नाम और वापसी करते नज़र आए। विकी गुरेरो के नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं, उनका WWE के साथ रिश्ता अभी भी काफी अच्छा हैं। इसके अलावा WWE हाल ही में एरिक बिशोफ की बुक रिलीज की जिससे उनका नाम भी सामने आने लगा हैं। यह फैंस के लिए काफी यादगार पल होगा। #स्टेबल वॉर ब्रे वायट का वापसी करना पिछले हफ्ते की खास बातों में से रहा। वायट फैमिली की वापसी शानदार रही और उन्होंने न्यू डे के खिलाफ मोर्चा भी खोल दिया। इन दोनों टैग टीम के बीच दुश्मनी से सबको काफी उम्मीदे हैं। इसके साथ ही ब्रे वायट चाहेंगे कि उनकी टीम अगली टैग टीम चैम्पियन बने। सवाल यह उठता हैं क्या ब्रे वायट खुद इसमें शामिल होंगे। फिर भी इस दुश्मनी को देखने में मज़ा आएगा। ब्रे हमेशा से ही अच्छे सिंगल रैसलर नज़र आए हैं और उनके लिए सिंगल्स में ही कोई विरोधी ढूंढ़ना चाहिए। उन्हें बस टैग टीम चैंपियनशिप तक सीमित नहीं रखना चाहिए। # साशा इज बैक साशा बैंक्स कुछ समय से टाइटल के लिए फाइट से दूर हैं। हालांकि उन्होंने पिछले हफ्ते शानदार वापसी की। साशा ने अपने इरादे भी साफ कर दिए कि वो यहां पर विमेंस चैंपियनशिप को जीतने आई हैं और उन्हें क्राउड़ से भी अच्छा साथ मिला। सबको इस पल का काफी समय से इंतज़ार था और ऐसा लग रहा हैं कि WWE इसे हाइप भी करेगा। शार्लेट काफी समय से डीवाज़ चैम्पियन हैं और साशा से अच्छी कोई ड़ीवा नज़र भी नहीं आती, जो उनसे यह टाइटल छीन सके। साशा को वो मैच मिल ही गया, जिसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी। # रॉलिन्स बनाम एम्ब्रोज़ रोमन रेंस के बाहर होने से, WWE के ऊपर ज़िम्मेदारी आ गई हैं कि वो शील्ड ट्रिपल थ्रेट को डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रोलिन्स के साथ मिलकर आगे बढ़ाए। यह बात तो सब जानते हैं कि एम्ब्रोज़ और रोलिन्स दोनों ही अच्छी स्टोरी बिल्ड कर सकते हैं, लेकिन क्या यह दोनों साथ में मिलकर ऐसा कर पाएंगे। एम्ब्रोज़ ने पिछले हफ्ते विलेन बनने के संकेत दिए, तो रोलिन्स तो पहले से ही विलन के किरदार में हैं। इस दुश्मनी में सिर्फ रेंस ही बेबीफेस के रूप में सामने आ रहे थे और जैसे की वो अब जा चुके हैं, तो WWE को एम्ब्रोज़ या रोलिन्स में किसी एक को कंपनी का बेबीफेस बनाना होगा। यह फैसला काफी सोच समझ कर करना होगा, क्योंकि एक गलती इस ड्रीम मैच को बर्बाद कर सकती हैं। लेखक- रंजिथ रविंद्रन, अनुवादक- मयंक महता