Ad
ब्रे वायट का वापसी करना पिछले हफ्ते की खास बातों में से रहा। वायट फैमिली की वापसी शानदार रही और उन्होंने न्यू डे के खिलाफ मोर्चा भी खोल दिया। इन दोनों टैग टीम के बीच दुश्मनी से सबको काफी उम्मीदे हैं। इसके साथ ही ब्रे वायट चाहेंगे कि उनकी टीम अगली टैग टीम चैम्पियन बने। सवाल यह उठता हैं क्या ब्रे वायट खुद इसमें शामिल होंगे। फिर भी इस दुश्मनी को देखने में मज़ा आएगा। ब्रे हमेशा से ही अच्छे सिंगल रैसलर नज़र आए हैं और उनके लिए सिंगल्स में ही कोई विरोधी ढूंढ़ना चाहिए। उन्हें बस टैग टीम चैंपियनशिप तक सीमित नहीं रखना चाहिए।
Edited by Staff Editor