Ad
साशा बैंक्स कुछ समय से टाइटल के लिए फाइट से दूर हैं। हालांकि उन्होंने पिछले हफ्ते शानदार वापसी की। साशा ने अपने इरादे भी साफ कर दिए कि वो यहां पर विमेंस चैंपियनशिप को जीतने आई हैं और उन्हें क्राउड़ से भी अच्छा साथ मिला। सबको इस पल का काफी समय से इंतज़ार था और ऐसा लग रहा हैं कि WWE इसे हाइप भी करेगा। शार्लेट काफी समय से डीवाज़ चैम्पियन हैं और साशा से अच्छी कोई ड़ीवा नज़र भी नहीं आती, जो उनसे यह टाइटल छीन सके। साशा को वो मैच मिल ही गया, जिसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी।
Edited by Staff Editor