Ad
रोमन रेंस के बाहर होने से, WWE के ऊपर ज़िम्मेदारी आ गई हैं कि वो शील्ड ट्रिपल थ्रेट को डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रोलिन्स के साथ मिलकर आगे बढ़ाए। यह बात तो सब जानते हैं कि एम्ब्रोज़ और रोलिन्स दोनों ही अच्छी स्टोरी बिल्ड कर सकते हैं, लेकिन क्या यह दोनों साथ में मिलकर ऐसा कर पाएंगे। एम्ब्रोज़ ने पिछले हफ्ते विलेन बनने के संकेत दिए, तो रोलिन्स तो पहले से ही विलन के किरदार में हैं। इस दुश्मनी में सिर्फ रेंस ही बेबीफेस के रूप में सामने आ रहे थे और जैसे की वो अब जा चुके हैं, तो WWE को एम्ब्रोज़ या रोलिन्स में किसी एक को कंपनी का बेबीफेस बनाना होगा। यह फैसला काफी सोच समझ कर करना होगा, क्योंकि एक गलती इस ड्रीम मैच को बर्बाद कर सकती हैं। लेखक- रंजिथ रविंद्रन, अनुवादक- मयंक महता
Edited by Staff Editor