WWE Raw प्रीव्यू: 27 मार्च 2017

rollins-1490296486-800-1490599930-800

साल के सबसे बड़े इवेंट में अब 6 दिन बाकी है, लेकिन उससे पहले रॉ का एक आखिरी एपिसोड आना बाकी है। पिछले हफ्ते रॉ में मिकी फोली को कंपनी से निकाल दिया गया। उसी के साथ मेनिया के बिल्ड अप को देखते हुए अंडरटेकर और रोमन रेंस के बीच माइंड गेम्स भी देखने को मिलेंगे। इसके अलावा सैथ रॉलिंस फ़ैक्टर भी इस हफ्ते चर्चा में रहेगा। इस हफ्ते का एपिसोड काफी अलग होगा। शो का पूरा ध्यान रैसलमेनिया पर होगा। तो बिना किसी देरी के आइए नज़र डालते है इस हफ्ते हमें क्या खास देखने को मिल सकता है।


1- रॉलिंस का जवाब

WWE ने हमेशा ही अंडरडॉग Vs अथॉरिटी की स्टोरी महत्व दिया है। यह कई बार कहा गया की यह कभी भी इमोशन नहीं जगा पाती। ऐसा ही कुछ हाल सैथ रॉलिंस और ट्रिपल एच की स्टोरी का भी है। WWE ने इस कहानी को धीरे-2 आगे बढ़ाया है और कई बार तो फैंस इंतज़ार करते है की कहानी आगे बढ़े। लेकिन इस कहानी के सब प्लॉट एक साथ आए और इस कहानी का आखिरी हिस्सा इस हफ्ते रॉ में देखने को मिलेगा। रॉलिंस को अगर रैसलमेनिया में ट्रिपल एच का सामना करना है, तो उन्हें होल्ड हार्मलैस एग्रीमेंट को साइन करना होगा। एक बार साइन करने के बाद रॉलिंस को मेनिया अगर कुछ भी होता है, तो WWE या फिर ट्रिपल एच का उससे कोई भी लेना देना नहीं होगा।

2- रॉ में कोई भी जनरल मैनेजर नहीं

mickfoleystephanie-1490599079-800

मिक फोली को पिछले हफ्ते रॉ में स्टेफनी मैकमैहन ने जनरल मैनेजर के पोस्ट से निकाल दिया, जिसकी बदौलत इस हफ्ते रॉ में सत्ता अथॉरिटी के पास ही होगी। एक तो इस हफ्ते हमें नया जनरल मैनेजर देखने को मिल सकता है, तो इसकी वजह से रैसलमेनिया के ऊपर से सारा ध्यान हट जाएगा। WWE को नया जनरल मैनेजर रैसलमेनिया के बाद ही लाना चाहिए। इससे वो पीपीवी के बाद लय भी हासिल कर सकते है और नए मैनेजर को उसका मोमेंट भी मिल जाएगा।

3- मास्टर ऑफ माइंड गेम्स

262_raw_03202017ej_3453-3f6de5bc761d1faae51c905f3ee302c7-1490599058-800
WWE का अंडरटेकर को रोमन रेंस के खिलाफ बुक करना एक बड़ा फ़ैसला था। रेंस को इस समय बड़ा पुश मिल रहा है और अंडरटेकर जैसे स्टार के खिलाफ जाने से इन्हें काफी फायदा होगा। पिछले हफ्ते जो हुआ, उससे फैंस को काफी मज़ा आया। इस हफ्ते टेकर का आना तय नहीं है, लेकिन इस हफ्ते वो नज़र आकर मेनिया के लिए स्ट्रॉंग उदाहरण पेश करना चाहेंगे।

4- चैम्पियन का ऊपर आना

bayley-1490599278-800

बेली और क्रिस जैरिको दो ऐसे चैम्पियन है, जिन्हें वापसी करनी होगी। बेली को खासकर दमदार प्रदर्शन दिखाना होगा। रैसलमेनिया में उन्हें अपने टाइटल को फैटल 4वे मैच में डिफ़ेंड करना होगा। बेली को लगातार साशा बैंक्स और नाया जैक्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसी वजह से चैम्पियन को इस हफ्ते स्ट्रॉंग बुकिंग चाहिए होगी। जैरिको का प्रदर्शन अच्छा रहा है, लेकिन पिछले हफ्ते उन्हें केविन ओवंस से बीटिंग मिली और इस हफ्ते उन्हें वापसी करनी होगी।

5- बीस्ट और गोल्डबर्ग एक ही रिंग में

goldberglesnar-1490599209-800

गोल्डबर्ग Vs ब्रॉक लैसनर के मैच का बिल्ड अप काफी लंबा रहा है और दो पार्ट टाइमर्स की स्टोरी को आगे बढ़ाना सबके लिए सरदर्द बना हुआ है। इस हफ्ते रॉ में लैसनर और गोल्डबर्ग एक ही रिंग में आमने सामने होंगे, इस बीच इन दोनों के बीच हाथापाई होती दिख सकती है। इस हफ्ते इन दोनों के बीच चीजें दिलचस्प हो सकती है और WWE को इस बात का ध्यान रखना होगा की इन दोनों को कही चोट न लग जाए, क्योंकि इस मैच को प्रोमोट करने का यह आखिरी मौका होगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications