फास्टलेन पीपीवी से पहले मंडे नाइट रॉ का यह आखिरी एपिसोड होगा। पीपीवी का मैच कार्ड लगभग पूरा हो चुका है। लेकिन WWE को अभी भी कुछ अंतिम तैयारी करनी बाकी है। पिछले हफ्ते WWE ने फास्टलेन के लिए कई बड़े फैसले किए है और इस हफ्ते भी WWE उसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे। इस हफ्ते गोल्डबर्ग और सैथ रॉलिंस रॉ में वापसी करेंगे, इसके अलावा WWE बुक हो चुके मैच को बिल्ड करना चाहेंगे। बिना किसी देर के आइए नज़र डालते है इस हफ्ते रॉ में क्या-2 खास हो सकता है।
1- ऱॉलिंस की वापसी
समोआ जो का रॉ में ङैब्यू इसलिए भी चर्चा में रहा, क्योंकि जिस तरह से उन्होंने सैथ रॉलिंस पर हमला किया, उसने सबको चौंका दिया। जो ने इस तरह से रॉलिंस के ऊपर हमला किया कि उनका घुटना एक बार फिर चोटिल हो गया था। चोट के बाद से ही वो एक्शन से दूर हैं। इस हफ्ते वो ट्रिपल एच और समोआ जो को जवाब दे सकते है। हो सकता है कि वो इस बात का एलान भी कर सकते है कि वो रैसलमेनिया में किस के साथ मैच लङेंगे।
2- जाइंट्स की भिङंत
WWE ने रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के मैच को बङी अच्छी तरह से बुक किया है। पिछले हफ्ते WWE ने स्ट्रोमैन और बिग शो के मैच को काफी अच्छे से हाइप किया और स्ट्रोमैन की जीत के साथ, यह बात तो साफ हो गई है कि WWE के पास स्ट्रोमैन के लिए बङे प्लान है। मैच के बाद स्ट्रोमैन ने रेंस को जबरदस्त पावरस्लैम दिया। इस फिउङ की सबसे दिलचस्प बात यह है कि स्ट्रोमैन और रेंस दोनों ही काफी मजबूत हैं। इस हफ्ते यह बात देखनी दिलचस्प होगी की क्रियेटिव टीम रेंस को आगे आने का मौका देगी या नहीं।
3- मिङ कार्ङ सीन
फास्टलेन को देखते हुए रॉ का मिड कार्ड सीन टैग टीम टाइटल और क्रूजरवेट टाइटल की वजह से काफी सैटल नज़र आ रहा है। एंजो अमोरे और बिग कैस रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन को चैलेंज करेंगे, तो इस हफ्ते WWE इस कहानी को बिल्ड करना चाहेगी। दूसरी तरफ क्रूजरवेट टाइटल के लिए जैक गैलेहर, नेविल को चैलेंज करेंगे। जितने भी मौके गैलेहर को मिले है, उसका उन्होंने अच्छे से फायदा उठाया है और इस रविवार वो गोल्ड को भी जीतना चाहेंगे।
4- चैंपियनशिप की रेस
WWE यूनिवर्स को फास्टलेन पीपीवी में होने वाले रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच पर कड़ी नज़र होगी। बेली पहली बार किसी भी पीपीवी में चैम्पियन के रूप में उतरेंगी और निश्चित ही इस मैच में वो अंडरडॉग है। ऐसा ही कुछ हमने साशा बैंक्स के साथ भी देखा। इस मैच में टाइटल से ज्यादा शार्लेट की स्ट्रीक पर सबका ध्यान होगा। शार्लेट पीपीवी में फेवरेट के तौर पर उतरेंगी और WWE को इस मैच को दिलचस्प बनाने के लिए कुछ अलग करना होगा। रैसलमेनिया को देखते हुए इस मैच की अहमियत और भी बढ़ जाती है।
5- गोल्डबर्ग का जवाब
रैसलमेनिया से पहले केविन ओवंस और गोल्डबर्ग का मैच सबसे ज्यादा चर्चा में है। वैसे तो इस मैच में गोल्डबर्ग के जीतने की पूरी उम्मीद है, लेकिन ओवंस को कमजोर नहीं आँका जा सकता। इस हफ्ते गोल्डबर्ग रॉ में नज़र आएंगे और चैम्पियन और चैलेंजर के बीच फेस ऑफ देखने को मिल सकता है। क्रिस जैरिको और ब्रॉक लैसनर के आने से चीजें और भी दिलचस्प हो जाती है। कुछ भी हो WWE इस सैगमेंट को दिलचस्प बना चाहेगी।