फास्टलेन पीपीवी से पहले मंडे नाइट रॉ का यह आखिरी एपिसोड होगा। पीपीवी का मैच कार्ड लगभग पूरा हो चुका है। लेकिन WWE को अभी भी कुछ अंतिम तैयारी करनी बाकी है। पिछले हफ्ते WWE ने फास्टलेन के लिए कई बड़े फैसले किए है और इस हफ्ते भी WWE उसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे।
इस हफ्ते गोल्डबर्ग और सैथ रॉलिंस रॉ में वापसी करेंगे, इसके अलावा WWE बुक हो चुके मैच को बिल्ड करना चाहेंगे। बिना किसी देर के आइए नज़र डालते है इस हफ्ते रॉ में क्या-2 खास हो सकता है।
Published 27 Feb 2017, 14:48 IST