2- जाइंट्स की भिङंत
WWE ने रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के मैच को बङी अच्छी तरह से बुक किया है। पिछले हफ्ते WWE ने स्ट्रोमैन और बिग शो के मैच को काफी अच्छे से हाइप किया और स्ट्रोमैन की जीत के साथ, यह बात तो साफ हो गई है कि WWE के पास स्ट्रोमैन के लिए बङे प्लान है। मैच के बाद स्ट्रोमैन ने रेंस को जबरदस्त पावरस्लैम दिया। इस फिउङ की सबसे दिलचस्प बात यह है कि स्ट्रोमैन और रेंस दोनों ही काफी मजबूत हैं। इस हफ्ते यह बात देखनी दिलचस्प होगी की क्रियेटिव टीम रेंस को आगे आने का मौका देगी या नहीं।
Edited by Staff Editor