3- मिङ कार्ङ सीन
फास्टलेन को देखते हुए रॉ का मिड कार्ड सीन टैग टीम टाइटल और क्रूजरवेट टाइटल की वजह से काफी सैटल नज़र आ रहा है। एंजो अमोरे और बिग कैस रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन को चैलेंज करेंगे, तो इस हफ्ते WWE इस कहानी को बिल्ड करना चाहेगी। दूसरी तरफ क्रूजरवेट टाइटल के लिए जैक गैलेहर, नेविल को चैलेंज करेंगे। जितने भी मौके गैलेहर को मिले है, उसका उन्होंने अच्छे से फायदा उठाया है और इस रविवार वो गोल्ड को भी जीतना चाहेंगे।
Edited by Staff Editor