4- चैंपियनशिप की रेस
WWE यूनिवर्स को फास्टलेन पीपीवी में होने वाले रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच पर कड़ी नज़र होगी। बेली पहली बार किसी भी पीपीवी में चैम्पियन के रूप में उतरेंगी और निश्चित ही इस मैच में वो अंडरडॉग है। ऐसा ही कुछ हमने साशा बैंक्स के साथ भी देखा। इस मैच में टाइटल से ज्यादा शार्लेट की स्ट्रीक पर सबका ध्यान होगा। शार्लेट पीपीवी में फेवरेट के तौर पर उतरेंगी और WWE को इस मैच को दिलचस्प बनाने के लिए कुछ अलग करना होगा। रैसलमेनिया को देखते हुए इस मैच की अहमियत और भी बढ़ जाती है।
Edited by Staff Editor