5- गोल्डबर्ग का जवाब
रैसलमेनिया से पहले केविन ओवंस और गोल्डबर्ग का मैच सबसे ज्यादा चर्चा में है। वैसे तो इस मैच में गोल्डबर्ग के जीतने की पूरी उम्मीद है, लेकिन ओवंस को कमजोर नहीं आँका जा सकता। इस हफ्ते गोल्डबर्ग रॉ में नज़र आएंगे और चैम्पियन और चैलेंजर के बीच फेस ऑफ देखने को मिल सकता है। क्रिस जैरिको और ब्रॉक लैसनर के आने से चीजें और भी दिलचस्प हो जाती है। कुछ भी हो WWE इस सैगमेंट को दिलचस्प बना चाहेगी।
Edited by Staff Editor