मंडे नाइट रॉ का एक्सक्लूसिव पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स अब सिर्फ 6 दिन बाकी है और WWE के पास इसको बिल्ड करने का एक आखिरी मौका होगा। हालांकि सबकी निगाहें उन 5 सुपरस्टार्स पर होगी, जोकि यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बनने की कोशिश करेंगे। इसके अलावा पीपीवी में रॉ टैग टीम टाइटल भी दांव पर होगा। इन सब चीजों के बिल्ड अप के अलावा WWE यूनिवर्स की नज़रें इस पर भी होगी कि पिछले हफ्ते एंजो अमोरे पर हमला किसने किए था? तो बिना किसी देरी के आइए नज़र डालते हैं इस हफ्ते के प्रीव्यू पर:
1- क्या बेली एक्सट्रीम हो पाएँगी?
एलेक्सा ब्लिस ने रॉ विमेन्स चैम्पियन के तौर पर पिछले दो हफ्तों में बेली और मिकी जेम्स के ऊपर अटैक कर अपने इरादे साफ कर दिए। एक्सट्रीम रूल्स में जब बेली के खिलाफ उनका पोल मैच होगा, तो उनमें आत्मविश्वास की कमी नहीं होगी। हालांकि सवाल यह उठता है कि बेली किस तरह से वापसी करेंगी और अपना दूसरा रूप दिखाएँगी या फिर एक बार फिर वो फ्लॉप ही नज़र आएंगी।
2- एंजो का अटैकर
पिछले हफ्ते एंजो अमोरे के ऊपर अज्ञात हमला हुआ था, जिसके बारे में किसी को नहीं पता। इस हफ्ते उसके बारे में नई हलचल देखने को मिल सकती है। कई वो अज्ञात हमलावर गोल्डस्ट तो नहीं? क्योंकि उन्होंने रॉ में ही हील टर्न किया था और क्या पता उन्होंने अपने एग्रेशन का शिकार अमोरे को बनाया हो।
3- फिन बैलर की स्थिति
द बीस्ट ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट द्वारा तारीफ किए जाने के बाद फिन बैलर के पास एक्सट्रीम रूल्स में जीतकर नंबर 1 कंटेंडर बनने का मौका होगा। लेकिन क्या वो पीपीवी तक पहुँच पाएंगे। इस हफ्ते बैलर का मैच होगा समोआ जो और ब्रे वायट के खिलाफ। निश्चित ही यह मैच 2 ऑन 1 हैंडिकैप मैच होगा, जिसको पार करना फिन बैलर के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला।
4- टैग टीम डिवीजन
पिछले हफ्ते मैट हार्डी को शेमस के खिलाफ मिली जीत से ना सिर्फ टैग टीम चैम्पियन ने अपना डोमिनेंस दिखाया, बल्कि उसकी वजह से वो एक्सट्रीम रूल्स में अपने मैच के लिए शर्त चुन सके। हार्डी बॉयज ने इस मैच के लिए स्टील केज मैच की शर्त चुनी और शेमस और सिजेरो के लिए इस मैच में पार पाना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच को किस तरह से बिल्ड किया जाता है।
5- रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस
पिछले हफ्ते सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस ने टीम बनाकर समोआ जो और ब्रे वायट का सामना किया, लेकिन इस हफ्ते यह दोनों पूर्व शील्ड के मेंबर्स इस हफ्ते आमने सामने होंगे। काफी समय बाद यह दोनों आमने सामने आएंगे, इसके साथ ही यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में बिग डॉग डोमिनेंट रहेंगे या आर्किटेक्ट एक बार फिर आगे निकाल जाएंगे? एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी से पहले शील्ड के दो पूर्व मेम्बर को आमने सामने देखने से ज्यादा अच्छा फैंस के लिए कुछ और नहीं हो सकता।