3- फिन बैलर की स्थिति
द बीस्ट ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट द्वारा तारीफ किए जाने के बाद फिन बैलर के पास एक्सट्रीम रूल्स में जीतकर नंबर 1 कंटेंडर बनने का मौका होगा। लेकिन क्या वो पीपीवी तक पहुँच पाएंगे। इस हफ्ते बैलर का मैच होगा समोआ जो और ब्रे वायट के खिलाफ। निश्चित ही यह मैच 2 ऑन 1 हैंडिकैप मैच होगा, जिसको पार करना फिन बैलर के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला।
Edited by Staff Editor