WWE मंडे नाईट रॉ प्रीव्यू: 30 जनवरी, 2017

seth-rollins-1485784045-800

रॉयल रम्बल 2017 अब बीत चुका है और इसे कई बातों के लिए याद रखा जाएगा। ब्रौन स्ट्रोमैन के सरप्राइज एंट्री की मदद से केविन ओवन्स ने रोमन रेन्स को हराया। शो के दौरान गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर की भिड़ंत भी देखने मिली जिसपर काफी चर्चा हुई थी। वहीं शार्लेट का विजयरथ आगे बढ़ता रहा और इस बार उन्होंने बैली को हराया। इस शो के बाद WWE को मंडे नाईट रॉ पर कई सवालों के जवाब देने हैं। जैसा हर पे पर व्यू के बाद साप्ताहिक शो की अहमियत बढ़ जाती है, वैसा ही कुछ हाल इस हफ्ते के रॉ का भी है। हम यहां पर मंडे नाईट रॉ पर होने लायक सकारात्मक बातों पर चर्चा करेंगे: #5 सैथ रॉलिन्स को जवाब मिलेगा मंडे नाईट रॉ पर सैथ रॉलिन्स और ट्रिपल एच के बीच की स्तिथि एक नया मोड़ लेनेवाली है। स्टेफ़नी मैकमैहन मंडे नाईट रॉ पर आर्किटेक्ट के सवालों का जवाब देंगी और इसमें दर्शकों का मनोरंजन होगा। NXT पर जो हुआ उससे हालात बदल चुके हैं। महीनों से दर्शक जिस स्टोरीलाइन को लेकर शिकायत कर रहे थे उन्हें आख़िरकार वो देखने मिली। ये रास्ता रैसलमेनिया में ट्रिपल एच और सैथ रॉलिन्स के फ्यूड की ओर बढ़ता है। देखनेवाली बात ये है कि WWE इसमें स्टेफ़नी मैकमैहन का इस्तेमाल कैसे करती है। #4 लैसनर-गोल्डबर्ग की कहानी आगे बढ़ेगी goldberg-1485784077-800 सर्वाइवर सीरीज पर जो हुआ, उसके बाद ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग की भिड़ंत वापस रॉयल रम्बल पर हुई। इस बार वापस गोल्डबर्ग की मजबूत बुकिंग की गयी और वो लैसनर पर हावी रहे। दर्शकों को ये स्टोरीलाइन बहुत पसंद आ रही है और वहीं लैसनर भी अपना हिसाब बराबर करने की फ़िराक में होंगे। ट्रिपल एच और सैथ रॉलिन्स की तरह ही, गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर भी रैसलमेनिया पर भिड़ंत की ओर बढ़ रहे होंगे। लेकिन सिमित समय के कारण WWE को अपने हाथ पैर जल्दी जल्दी चलाना होगा। #3 हमारे पास नया चैंपियन है neville_bio-6f4fc678305919b59e064680a6cf6c2a-1485784106-800 नेविल ने अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए WWE में वापसी की और WWE क्रूज़रवेट चैंपियनशिप को अपने नाम किया। ब्रेक के बाद वापसी करनेवाले नेविल, इस डिवीज़न के मुख्य आकर्षण रहे हैं और अब ख़िताब जीतने के बाद स्तिथि उनके लिए और बेहतर हो गयी है। क्रूज़रवेट डिवीज़न में नेविल की स्तिथि अब अच्छी है और WWE को नेविल के आस पास डिवीज़न को आगे बढ़ाना चाहिए। इस डिवीज़न में अभी भी बहुत काम करने की ज़रूरत है और नेविल जैसा रैसलर इसमें बदलाव ला सकता है। 205 में हो रही रैसलिंग की संख्या एक समस्या का विषय है जिसपर ध्यान देने की ज़रूरत है। #2 पे पर व्यू की शार्लेट की जीत charlotte-9-1485784129-800 रॉयल रम्बल पर बैली को हराकर शार्लेट ने अपने पे पर व्यू की जीत जारी रखी। इसके पहले शार्लेट की की उपलब्धि को लेकर काफी अफवाहें थी लेकिन अभी के समय में WWE ने इसपर ध्यान देना शुरू किया है। यहां जीत के बाद शार्लेट ने कंपनी के टॉप पर अपने पैर मजबूती से जमा लिये हैं और अब उन्हें एक नए विरोधी की ज़रूरत है। या WWE बैली के साथ ही स्टोरी आगे बढ़ाने का फैसला कर सकती है। नाया जैक्स एक अच्छी विकल्प हो सकती हैं, लेकिन फिर हील बनाम हील के आईडिया पर कंपनी आगे नहीं बढ़ना चाहेगी। वहीं रैसलमेनिया नज़दीक आ रहा है, जिसे ध्यान में रखते हुए बैली और साशा बैंक्स को नए स्टोरीलाइन की ज़रूरत पड़ेगी। #1 यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवन्स kevin_owens_bio-1485784173-800 रॉयल रम्बल 2017 पर बड़े चर्चा का विषय था ब्रौन स्ट्रोमैन का दखल देना। केविन ओवन्स के दोस्त क्रिस जैरिको रिंग के ऊपर शार्क केज में बंद थे और तभी वहां ब्रौन स्ट्रोमैन आकर ओवन्स की मदद करते हैं। इस दखल की मदद से ओवन्स अपना ख़िताब बचाने में सफल हुए। यहां पर दो बातों पर ध्यान देना चाहिए। पहली, यहां से अभी के लिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप सीन से रोमन रेन्स बाहर हो गए। दूसरी, रोमन रेन्स बनाम ब्रौन स्ट्रोमैन की स्टोरी हमे आगे देखने मिल सकती है। अब बचे ओवन्स और जैरिको। मतलब हमे जल्द ही इनके बीच मुक़ाबला देखने मिल सकता है।