Ad
रॉयल रम्बल पर बैली को हराकर शार्लेट ने अपने पे पर व्यू की जीत जारी रखी। इसके पहले शार्लेट की की उपलब्धि को लेकर काफी अफवाहें थी लेकिन अभी के समय में WWE ने इसपर ध्यान देना शुरू किया है। यहां जीत के बाद शार्लेट ने कंपनी के टॉप पर अपने पैर मजबूती से जमा लिये हैं और अब उन्हें एक नए विरोधी की ज़रूरत है। या WWE बैली के साथ ही स्टोरी आगे बढ़ाने का फैसला कर सकती है। नाया जैक्स एक अच्छी विकल्प हो सकती हैं, लेकिन फिर हील बनाम हील के आईडिया पर कंपनी आगे नहीं बढ़ना चाहेगी। वहीं रैसलमेनिया नज़दीक आ रहा है, जिसे ध्यान में रखते हुए बैली और साशा बैंक्स को नए स्टोरीलाइन की ज़रूरत पड़ेगी।
Edited by Staff Editor