Ad
रॉयल रम्बल 2017 पर बड़े चर्चा का विषय था ब्रौन स्ट्रोमैन का दखल देना। केविन ओवन्स के दोस्त क्रिस जैरिको रिंग के ऊपर शार्क केज में बंद थे और तभी वहां ब्रौन स्ट्रोमैन आकर ओवन्स की मदद करते हैं। इस दखल की मदद से ओवन्स अपना ख़िताब बचाने में सफल हुए। यहां पर दो बातों पर ध्यान देना चाहिए। पहली, यहां से अभी के लिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप सीन से रोमन रेन्स बाहर हो गए। दूसरी, रोमन रेन्स बनाम ब्रौन स्ट्रोमैन की स्टोरी हमे आगे देखने मिल सकती है। अब बचे ओवन्स और जैरिको। मतलब हमे जल्द ही इनके बीच मुक़ाबला देखने मिल सकता है।
Edited by Staff Editor