WWE मंडे नाइट रॉ प्रीव्यू: 31 अक्टूबर 2016

184_hiac_10302016ej_4518-ec46bd69b421470084ad74ab5cec267a-1477889824-800

WWE रॉ का दूसरा एक्सक्लूजिव पे-पर-व्यू हैल इन ए सैल अब खत्म हो चुका है और अब सबका ध्यान सर्वाइवर सीरीज पर है। फैंस को हैल इन ए सैल से जो उम्मीद थी, फैंस को वो मिला भी खासकर विमेन्स का पीपीवी का मेन इवेंट में लड़ना। यह एक ऐसी चीज थी, जोकि फैंस को चाहिए थी और WWE ने उन्हें वो दिया भी। WWE ने सर्वाइवर सीरीज का बिल्ड अप अच्छे से किया है और फैंस उससे काफी खुश भी है। हैल इन ए सैल के बाद अब कल होने वाली रॉ के लिए उत्सुकता बढ़ गई है। इस लिस्ट में हम नज़र डालेंगे इस हफ्ते रॉ के प्रीव्यू पर।


1- क्रूजवेट चैम्पियन

हैल इन ए सैल में सबसे बड़े विनर ब्राइन केंड्रिक साबित हुए। उन्होंने क्रूजवेट चैंपियनशिप के लिए टीजे पर्किन्स को हराया और अब इससे डिवीजन में परिवर्तन जरूर आएगा। इस रविवार के बाद केंड्रिक और टीजे के किरदार आपस में बदल जाएगा और निश्चित ही टीजे को जल्द ही उन्हें चैंपियनशिप वापिस मिलेगी। इस फिउड के साथ एक दिक्कत है कि कोई दूसरा अच्छा प्रतिद्वंधी नहीं है। WWE के पास इन दोनों के अलावा कोई भी नहीं है, जोकि क्रूजवेट डिवीजन को आगे लेकर जा सके। जब टीजे और केंड्रिक की कहानी खत्म हो जाएगी, उसके बाद फैंस को कुछ नया चाहिए होगा। 2- रेंस के लिए नया विरोधी roman-reigns-vs-rusev-4-1418223953-1477891359-800 हैल इन ए सैल शर्त का मतलब था कि इस रविवार रोमन रेंस और रुसेव की बीच की कहानी अब खत्म हो गई है। रेंस को सर्वाइवर सीरीज के लिए नया विरोधी चाहिए होगा और WWE मंडे नाइट रॉ में इसकी शुरुआत करना चाहेगा। अफवाह है कि रेंस और रुसेव की कहानी को सर्वाइवर सीरीज तक खीचा जा सकता है और उसके बाद रेंस को कोई नया विरोधी मिले। सवाल यह उठता है कि रेंस का अगल प्रतिद्वंधी कौन होगा? 3- दोस्त 146_hiac_10302016jg_0907-0dcc6f66fc7620f12ca8dde9db9a9d6d-1477891408-800 हैल इन ए सैल में क्रिस जेरिको के दखल देने की वजह से ही सैथ रॉलिंस मैच नहीं जीत पाए। फैंस के सामने अब सवाल खड़े हो गए है कि केविन ओवंस और क्रिस जेरिको की दोस्ती कहाँ तक जाएगी और WWE ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए क्या सोच रखा है। सबसे पहले ओवंस मिडकार्ड में थे, दूसरा वो चैंपियनशिप मैच में फ़र्स्ट आए और तीसरा उन्हें जीतने के लिए जेरिको की जरूरत पड़ी। ओवंस ने टाइटल डिफेंड किया, लेकिन रॉलिंस के साथ उनकी फिउड़ किसी भी दिशा में जाती नहीं दिख रही। WWE के लिए इस स्टोरीलाइन में कुछ नया लाना काफी मुश्किल होगा, क्योंकि WWE वैसे ही इस कहानी के साथ बहुत कुछ कर दिया है। 4- क्वीन इस बैक 250_hiac_10302016rf_6957-93c8733d095608ddf40238fe834777d5-1477891495-800 साशा बैंक्स vs शार्लेट के बीच हुआ एतेहासिक मैच को फैंस ने काफी पसंद किया। विमेन्स ने शो के मेन इवेंट में जगह बनाई और फैंस इससे नाराज़ भी नहीं हुए। हालांकि मैच के अंत में साशा की हार ने सबको हैरान जरूर कर दिया। शार्लेट तीसरी बार रॉ विमेन्स चैम्पियन बनी और इस हफ्ते रॉ में वो चर्चा का विषय रहेंगी। इन दोनों की कहानी आगे बढ़ेगी या नहीं, इसका जवाब मंडे नाइट रॉ में ही मिलेगा। नाया जैक्स और बेली भी अपने आप को नंबर 1 कंटेंडर के रूप में पेश करेंगी, यह देखना दिलचस्प होगा कि WWE और कोई नाम आगे लेकर आते है या नहीं। 5- गोल्डबर्ग की वापसी 20161017_raw_goldberg-f09fc1467860221b6b99e2779a45023d-1477891517-800 इस हफ्ते रॉ में सबसे ज्यादा ध्यान गोल्डबर्ग पर ही होग। दो हफ्ते पहले उनकी शानदार वापसी के बाद, वो इस हफ्ते एक बार फिर रेटिंग्स बढ़ाना चाहेंगे। सर्वाइवर सीरीज में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच के लिए WWE इसे बिल्ड अप भी करना चाहेगा। देखना होगा कि गोल्डबर्ग को इस हफ्ते किस तरह बुक किया जाता है। गोल्डबर्ग इस हफ्ते आकर एक स्ट्रॉंग प्रोमो देते है, या फिर उनके सामने जॉबर को खड़ा किया जाता है। उसके लिए हमें इस हफ्ते की रॉ का इंतज़ार करना होगा। लेखक- रंजिथ रविन्द्रन, अनुवादक- मयंक मेहता