WWE मंडे नाईट Raw, प्रीव्यू: 3 अप्रैल 2017

wrestlemania-1-1491214141-800

ऑरलैंडो में तीन दिनों तक WWE का जोरदार एक्शन देखा गया और ऐसा नहीं लगता की वो अभी भी इससे निकल पाएं हैं। कई दर्शकों के लिए रैसलमेनिया के बाद वाला रॉ काफी महत्वपूर्ण होता है।यहीँ से अगले साल के मुकाबलों की तैयारी शुरू होती है और इसकी नींव पड़ती है। इस हफ्ते के रॉ पर हम कई तरह के मोड़ देख सकते हैं।

Ad

#5 मंडे नाईट रॉ को कौन कंट्रोल करेगा?

दो हफ्ते पहले स्टेफ़नी मैकमैहन ने बेबीफेस मिक फॉली को रॉ के जनरल मैनेजर पद से हटा दिया था। रैसलमेनिया पर उनके पति ट्रिपल एच और सैथ रॉलिन्स के बीच मुकाबले में ट्रिपल एच की हार हुई। यहाँ पर किसी चोट की वजह से स्टेफनी मैकमैहन को कुछ समय के लिए टीवी से दूर कर देना चाहिए। इससे रॉ का एक उच्च स्थान खाली हो जाएगा। यहां पर कोई दूसरा अथॉरिटी फिगर उनकी जगह लेकर शो को आगे बढ़ा सकता है। शायद कोई ओलंपिक पदक विजेता ऐसा कर सकें। कई महीनों से ऐसी अफवाहें है की कर्ट एंगल मंडे नाईट रॉ के जनरल मैनेजर बनेंगे। रॉ डिवीज़न के टॉप पर एक बेबीफेस के साथ डिवीज़न में कुछ नयापन आएगा। लम्बे समय से चले आ रहे अथॉरिटी फिगर की जगह ये बदलाव कुछ नया लेकर आएगा। #4 केविन ओवन्स का सामना अब किस्से होगा? wrestlemania-5-1491214609-800 हम सब क्रिस जेरिको से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन यूनाइटेड स्टेट्स चैंपिपनशिप के लिए सही व्यक्ति नहीं थे। जब उनके पास खिताब था तब उसकी ज्यादा अहमियत नहीं दिखी। क्योंकि उस दैरान रोमन रेन्स और द अंडरटेकर के बीच फ्यूड की तैयारी हो रही थी। अब केविन ओवन्स नए US चैंपियन है और देखना पड़ेगा की क्या वो इस ख़िताब की अहमियत बढ़ा सकते हैं। यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर हर हफ्ते रॉ पर नहीं दिखेंगे, ऐसे में ओवन्स ही रॉ के टॉप गाए हैं। यहां पर मजेदार बात ये है की ओवन्स के पास भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए जाने का एक मौका है क्योंकि गोल्डबर्ग के खिलाफ हार के बाद उन्हें रीमैच नहीं मिला था। क्या केविन ओवन्स समोआ जो के साथ मिलकर ब्रॉक लैसनर से फ्यूड करने उतरेंगे? या फिर वो मिडकार्ड को मजबूती देते हुए सिजेरो और सैमी जेन के खिलाफ US टाइटल बचाएंगे? आने वाले हफ्तों में जेरिको अपने बैंड के साथ दौरे पर होंगे और इसलिए वो रॉ का हिस्सा नहीं बनेंगे। #3 हार्डी बोयज़ का किस से सामना होगा? wrestlemania-raw-tag-team-titles-1491215307-800 जी हाँ, मैं जनता हूँ द क्लब का अभी एक मैच बचा हुआ है, लेकिन कंपनी को सबसे ज्यादा मुनाफा द क्लब बनाम हार्डी बोयज़ से मिलेगा। WWE बेबीफेस बनाम बेबीफेस का मुकाबला नहीं करवाती। लेकिन हार्डी बोयज़ ने 'द न्यू डे' से फ्यूड करने की इच्छा जताई थी। एंडरसन और गैलोज़ की बुकिंग को देखते हुए इनके बीच फ्यूड की सम्भावना बहुत कम नज़र आ रही है। क्या रॉ में मैट और जैफ अपने पुराने किरदार में दिखेंगे? #2 क्या अब रोमन रेन्स टर्न करेंगे? raw-preview-cover-1491215721-800 रैसलमेनिया 33 पर रोमन रेंस ने रैसलिंग के सबसे बड़े सुपरस्टार, द अंडरटेकर को रिटायर कर दिया। इससे उभरने में अभी हमे समय लगेगा। रॉ की शुरुआत रेन्स करेंगे या नहीं इसका हमे अंदाजा नहीं, लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा की दर्शक उन्हें लेकर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं। खासकर ये की वो दर्शकों को देखकर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं। कंपनी के मुख्य बेबीफेस को अपनी उपलब्धी पर गर्व हो रहा होगा। लेकिन डेडमैन का करियर खत्म करने के लिए दर्शक उनसे ज़िन्दगी भर नफरत करेंगे। इसलिए ये रोमन रेन्स के हील टर्न का सबसे सही समय है। इससे शो में उनका स्थान मजबूत हो जाएगा। इस टर्न से उनका किरदार मजबूत होगा। #1 द बीस्ट का अगला शिकार कौन होगा? wrestlemania-1-b-1491216407-800 अफवाहों के अनुसार न्यू ऑरलियन्स में रैसलमेनिया 34 पर ब्रॉक लैसनर का सामना रोमन रेन्स से होगा। लेकिन तब तक द बीस्ट क्या करेंगे? हम जानते है गोल्डबर्ग के खिलाफ उनका फ्यूड खत्म हो चूका है, तो क्या अब सैथ रॉलिन्स के खिलाफ उनका सामना होगा? क्या एजे स्टाइलस रॉ में आएंगे? क्या केविन ओवन्स अपना रीमैच मांगेंगे? या फिर फिन बैलर अपने ना हारे ख़िताब की मांग करेंगे? ये देखना दिलचस्प होगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications