Ad
अफवाहों के अनुसार न्यू ऑरलियन्स में रैसलमेनिया 34 पर ब्रॉक लैसनर का सामना रोमन रेन्स से होगा। लेकिन तब तक द बीस्ट क्या करेंगे? हम जानते है गोल्डबर्ग के खिलाफ उनका फ्यूड खत्म हो चूका है, तो क्या अब सैथ रॉलिन्स के खिलाफ उनका सामना होगा? क्या एजे स्टाइलस रॉ में आएंगे? क्या केविन ओवन्स अपना रीमैच मांगेंगे? या फिर फिन बैलर अपने ना हारे ख़िताब की मांग करेंगे? ये देखना दिलचस्प होगा।
Edited by Staff Editor