WWE RAW प्रीव्यू: 5 सितम्बर, 2016

niajax-1473043147-800

पिछले हफ्ते का मंडे नाईट रॉ काफी शानदार रहा और ट्रिपल एच ने सभी को चौंकाते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में एंट्री मारी। इतना ही नहीं, उन्होंने सैथ रॉलिंस को पेडिग्री देते हुए केविन ओवन्स को चैंपियन बना दिया। फैन्स के लिए ये सेगमेंट काफी बेहतरीन रहा और WWE इस हफ्ते भी इसी रोमांच को बरक़रार रखना चाहेगी। इस हफ्ते WWE फैन्स को कई सवालों के जवाब देना चाहेगी लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या इस हफ्ते भी ट्रिपल एच रॉ में दिखेंगे? आइये नज़र डालते हैं इस हफ्ते रॉ में क्या-क्या हो सकता है: #5 मजबूत रेसलरों का कमज़ोर प्रतिद्वंदियों पर वर्चस्व पिछले कुछ हफ़्तों से WWE ब्रॉन स्ट्रोमन और निया जैक्स को कमज़ोर रेसलरों से लड़वा रही है और ये दोनों आसानी से अपने मैच जीत भी रहे हैं। हालाँकि ये ज्यादा समय तक नहीं चलेगा लेकिन अभी बिना किसी स्टोरीलाइन के ये इन दोनों मजबूत रेसलरों को व्यस्त रखने का अच्छा जरिया है। इस चीज़ को खत्म करने के लिए WWE कोल दोनों के लिए प्रतिद्वंदी ढूँढने होंगे ताकि एक नई स्टोरीलाइन शुरू की जा सके। लेकिन इस चीज़ के इस हफ्ते होने की संभावनाएं कम ही हैं और एक बार फिर इनका कमज़ोर जॉबर्स पर इनका वर्चस्व देखने को मिलेगा। #4 मिड-कार्ड में डेवलपमेंट 20160829_raw_vid_neville-d7e801247fd3e6fb7c67144b1f1a7be6-1473043187-800 WWE को रॉ के मिड-कार्ड पर अभी काम करना होगा। क्रूजरवेट डिवीज़न दो हफ़्तों के बाद ही आएगी और रोमन रेन्स के यूनिवर्सल टाइटल के स्टोरीलाइन में जाने से यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप भी फिर से नीरस हो गया है। वैसे डैना ब्रूक और बेली के आने से न्यू डे और क्लब के बीच की लड़ाई मज़ेदार हुई लेकिन WWE को इसे आगे भी बरक़रार रखना होगा। नेविल, क्रिस जेरिको और सेमी जेन जैसे सुपरस्टार के पास अभी भी कोई स्टोरीलाइन नहीं है और WWE को इस बारे में सोचना होगा। अगले पे-पर-व्यू को मद्देनज़र रखते हुए फ़िलहाल इन रेसलरों के लिए एक नए स्टोरीलाइन पर काम किया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में हमें एक और मुकाबला जुड़ते हुए दिख सकता है। #3 बेली vs शार्लेट 20160829_raw_exc_newday-9cbe21903466a89b8fc37b4581a0281d-1473043209-800 साशा बैंक्स के जाने के बाद WWE बेली को नया बेबी फेस बनाने की ओर अग्रसर है। उनके डेब्यू से ही पता चल गया था कि वो शार्लेट को महिला चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगी। वैसे इसके लिए WWE को उन्हें आगे लाना होगा ताकि वो शार्लेट को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करें। हो सकता है कि अभी क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में समय है इसीलिए WWE बेली को अभी सीधे शार्लेट के खिलाफ नहीं ला रहा है। लेकिन तब तक क्रिएटिव टीम को इन दोनों के लिए कुछ सोचते रहना होगा ताकि दोनों अपनी जगह व्यस्त रहें। #2 ट्रिपल एच ने आखिर ऐसा क्यों किया? triplehseth-1473043335-800 जिस तरह से केविन ओवन्स पिछले हफ्ते यूनिवर्सल चैंपियन बने, उससे सभी फैन्स बिलकुल चौंक गए। ट्रिपल एच ने जिस तरह आकर सैथ रॉलिंस को पेडिग्री दी, WWE को फैन्स के कई सवालों का जवाब देना जरुरी है। वैसे जब ट्रिपल एच आये तब लगा था कि वो रॉलिंस की मदद के लिए आये हैं लेकिन उन्होंने ओवन्स को टाइटल जितवा दिया। अब इस हफ्ते स्टेफनी मैकमैन इस बारे में ज्यादा विस्तार से बता सकती हैं कि क्या उन्हें इस बारे में पता था या सचमुच ट्रिपल एच बिना किसी के जानकारी के रॉ में आये और अपना काम करके चले गए। ये भी एक सवाल है कि क्या गेम इस हफ्ते फिर से रॉ में आएँगे? #1 नए WWE यूनिवर्सल चैंपियन 003_owens_title_08292016sb_0018-ff1879180b7cb460f4914cd8d466d428-1473043286-800 हालाँकि ट्रिपल एच के कारण केविन ओवन्स यूनिवर्सल चैंपियन बने लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि उनमें काबिलियत नहीं है। ओवन्स ने जब से मेन रोस्टर में डेब्यू किया है, तब से ही उनक प्रदर्शन शानदार रहा है। ये सिर्फ समय की बात थी जब उन्हें बड़ा पुश मिलने वाला था। उनके टाइटल जीतने से उनके फैन्स काफी खुश हैं और वो चाह रहे होंगे कि केविन ओवन्स ज्यादा समय तक चैंपियन रहें। वहीँ दूसरी तरफ सैथ रॉलिंस और रोमन रेन्स भी इस हार से बौखलाए होंगे और फैटल-फोर वे मैच में हुई घटनाओं के जवाब उन्हें भीं चाहिए होंगे। वैसे अब देखना है कि चैंपियनशिप के लिए ओवन्स का सामना किसके साथ होता है। ऐसा भी हो सकता है कि उनके साथी क्रिस जेरिको ही उनके खिलाफ उतरें और केविन ओवन्स फेस बन जाएँ। जिस तरह का रिएक्शन पिछले हफ्ते ओवन्स को टाइटल जीतने पर मिला था, हो सकता है WWE उन्हें फेस बना दे।