Ad
WWE को रॉ के मिड-कार्ड पर अभी काम करना होगा। क्रूजरवेट डिवीज़न दो हफ़्तों के बाद ही आएगी और रोमन रेन्स के यूनिवर्सल टाइटल के स्टोरीलाइन में जाने से यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप भी फिर से नीरस हो गया है। वैसे डैना ब्रूक और बेली के आने से न्यू डे और क्लब के बीच की लड़ाई मज़ेदार हुई लेकिन WWE को इसे आगे भी बरक़रार रखना होगा। नेविल, क्रिस जेरिको और सेमी जेन जैसे सुपरस्टार के पास अभी भी कोई स्टोरीलाइन नहीं है और WWE को इस बारे में सोचना होगा। अगले पे-पर-व्यू को मद्देनज़र रखते हुए फ़िलहाल इन रेसलरों के लिए एक नए स्टोरीलाइन पर काम किया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में हमें एक और मुकाबला जुड़ते हुए दिख सकता है।
Edited by Staff Editor