साशा बैंक्स के जाने के बाद WWE बेली को नया बेबी फेस बनाने की ओर अग्रसर है। उनके डेब्यू से ही पता चल गया था कि वो शार्लेट को महिला चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगी। वैसे इसके लिए WWE को उन्हें आगे लाना होगा ताकि वो शार्लेट को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करें।
हो सकता है कि अभी क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में समय है इसीलिए WWE बेली को अभी सीधे शार्लेट के खिलाफ नहीं ला रहा है। लेकिन तब तक क्रिएटिव टीम को इन दोनों के लिए कुछ सोचते रहना होगा ताकि दोनों अपनी जगह व्यस्त रहें।
#2 ट्रिपल एच ने आखिर ऐसा क्यों किया?
जिस तरह से केविन ओवन्स पिछले हफ्ते यूनिवर्सल चैंपियन बने, उससे सभी फैन्स बिलकुल चौंक गए। ट्रिपल एच ने जिस तरह आकर सैथ रॉलिंस को पेडिग्री दी, WWE को फैन्स के कई सवालों का जवाब देना जरुरी है। वैसे जब ट्रिपल एच आये तब लगा था कि वो रॉलिंस की मदद के लिए आये हैं लेकिन उन्होंने ओवन्स को टाइटल जितवा दिया।
अब इस हफ्ते स्टेफनी मैकमैन इस बारे में ज्यादा विस्तार से बता सकती हैं कि क्या उन्हें इस बारे में पता था या सचमुच ट्रिपल एच बिना किसी के जानकारी के रॉ में आये और अपना काम करके चले गए। ये भी एक सवाल है कि क्या गेम इस हफ्ते फिर से रॉ में आएँगे?