हालाँकि ट्रिपल एच के कारण केविन ओवन्स यूनिवर्सल चैंपियन बने लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि उनमें काबिलियत नहीं है। ओवन्स ने जब से मेन रोस्टर में डेब्यू किया है, तब से ही उनक प्रदर्शन शानदार रहा है। ये सिर्फ समय की बात थी जब उन्हें बड़ा पुश मिलने वाला था। उनके टाइटल जीतने से उनके फैन्स काफी खुश हैं और वो चाह रहे होंगे कि केविन ओवन्स ज्यादा समय तक चैंपियन रहें। वहीँ दूसरी तरफ सैथ रॉलिंस और रोमन रेन्स भी इस हार से बौखलाए होंगे और फैटल-फोर वे मैच में हुई घटनाओं के जवाब उन्हें भीं चाहिए होंगे। वैसे अब देखना है कि चैंपियनशिप के लिए ओवन्स का सामना किसके साथ होता है। ऐसा भी हो सकता है कि उनके साथी क्रिस जेरिको ही उनके खिलाफ उतरें और केविन ओवन्स फेस बन जाएँ। जिस तरह का रिएक्शन पिछले हफ्ते ओवन्स को टाइटल जीतने पर मिला था, हो सकता है WWE उन्हें फेस बना दे।