फास्टलेन पर क्रूज़रवेट और टैग टीम चैंपियंस नहीं बदले। टैग टीम चैंपियन द क्लब और क्रूज़रवेट चैंपियन नेविल ने अपने-अपने ख़िताब बचाए। इन मिडकार्ड मैचेस को लेकर रैसलमेनिया की तैयारी देखने लायक होगी। इसके लिए नए चैलेंजर्स आ सकते हैं, लेकिन तबतक रॉ के एपिसोड पर इन ख़िताबों पर सभी की नज़र होगी।
Edited by Staff Editor