शार्लेट के नाम पे पर व्यू पर ना हारने का स्ट्रीक था और फ़ास्टलेन 2017 पर इसे बेली ने तोड़ दिया। अभी भी बेली विमेंस चैंपियन है और WWE की ओर से ये अच्छी बात है कि उन्होंने साशा बैंक्स बनाम शार्लेट वाली गलती यहां नहीं दोहराई। फास्टलेन पर ही साशा बैंक्स ने नाया जैक्स को सिंगल मैच में हराया। हम उम्मीद कर रहे हैं कि WWE, रैसलमेनिया 33 के लिए साशा बैंक्स बनाम बेली के मैच की तैयारी कर रही हो। लेकिन इससे नाया जैक्स और शार्लेट बिना किसी स्टोरीलाइन के रह जाएंगे। इसका एक सलूशन है, रॉ विमेंस चैंपियनशिप के फैटल फोर वे मैच। यहां पर रैसलमेनिया 33 के लिए रॉ विमेंस चैंपियनशिप को लेकर भी कुछ साफ़ नहीं है।
Edited by Staff Editor