WWE रॉ प्रीव्यू: 7 नवंबर 2016

raw_1098_photo_144-1478498620-800

WWE प्रोग्रामिंग का एक और हफ्ता करीब है और पिछले दो हफ्तों की तरह इस हफ्ते भी सर्वाइवर सीरीज का बिल्डअप देखने को मिल सकता है। इस हफ्ते ग्लासगो के फैंस को लाइव रॉ देखने को मिलेगा और पिछले हफ्ते जो भी हुआ उसके बाद यह हफ्ता भी दिलचस्प बन गया हैं। लेकिन जैसे पहले बताया कि सबका ध्यान सर्वाइवर सीरीज को लेकर ही होगा। बिना किसी देरी के नजर डालते है इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ के प्रीव्यू पर।


1- छोटा रीयूनियन

पिछले हफ़्ते केविन ओवंस और क्रिस जेरिको की वजह से हमें शील्ड के दो पूर्व मेम्बर्स सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस एक साथ दिखे थे। पिछले हफ्ते रॉलिंस ने आकर रेंस को बचाया था और जो भी लड़ाई इन दोनों के बीच है, उसके बाद इन दोनों को साथ में देखना अच्छा लगता है। इस हमें इन चारों के बीच टैग टीम एक्शन देखने को मिल सकता है, जिसमें रेंस और रॉलिंस साथ में टीम बनाए। अगर WWE इस कहानी को आगे लेकर जाना चाहती है, तो उन्हें केविन ओवंस को और महत्व देना होगा क्योंकि इस समय वो इन तीनों में सबसे कमजोर नज़र आ रहे है। मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियनशिप ही इस बीच सबसे बड़ी कड़ी है, जोकि इस समय केविन ओवंस के पास है। 2- क्रूजवेट डिवीजन 184_hiac_10302016ej_4518-ec46bd69b421470084ad74ab5cec267a-1478498459-800 क्रूजवेट डिवीजन को हाल में नई लाइफलाइन मिली है, जबसे WWE ने वीकली क्रूजवेट शो का ऐलान किया है। हमें अभी यह बात नहीं पता कि यह पूरे सीन को कैसे बदल देगा, हालांकि इससे रैसलर्स को खुद की पहचान जरूर मिल सकती है यह सब तो चलता रहेगा लेकिन इन सबमें चर्चा का बड़ा विषय रहेगा टीजे पर्किन्स और ब्राइन केंड्रिक के बीच की दुश्मनी। केंड्रिक ने हैल इन ए सैल में पर्किन्स से यह खिताब जीता और अब इनकी कहानी आगे भी जारी रहेगी। जितना अनुभव केंड्रिक के पास है, WWE उसका फायदा उठाते हुए क्रूजवेट डिवीजन को सफल बनाना चाहेगी। 3- जिगलर को जवाब 002_007_raw_081122014ca_1928-1478498502-800 सर्वाइवर सीरीज दोनों ब्रैंड का पे-पर-व्यू होगा और इसमें हमें रॉ vs स्मैकडाउन के मैच भी देखने को मिलेंगे। तीन ट्रेडीशनल एलिमिनेशन मैच का ऐलान पहले ही हो चुका है और अब फैंस को इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन डॉल्फ जिगलर द्वारा दिए गए चैलेंज से एक इंटर ब्रैंड मैच देखने को और मिल सकता हैं। जिगलर ने पिछले हफ्ते मंडे नाइट रॉ के सुपरस्टार्स को चैलेंज किया था और अब स्टेफनी मैकमैहन और मिक फोली को उनके लिए अच्छा विरोधी ढूंढना चाहेंगे। इस सिलसिले में हमें रॉ में कुछ दिलचस्प एलीमेंट देखने को मिल सकते है। क्या पता WWE रॉ में ही उस सुपरस्टार के नाम का ऐलान कर दें। 4- सर्वाइवर सीरीज की टीम charlotte_bio-900x506-1478498557-800 बात अगर रॉ vs स्मैकडाउन के बीच 3 ट्रेडीशनल एलिमिनेशन मैच की करे, तो अभी टीमों को भरा जाना बाकी हैं। मेंस टीम में सिर्फ एक जगह बाकी है, तो उसके लिए सैमी जेन का नाम सामने आ रहा देखना दिलचस्प रहेगा कि वो नाम सैमी का होता है या नहीं। इसके अलावा टैग टीम और विमेन्स टीम अभी पूरी नहीं हुई है। विमेन्स टीम में यह देखना होगा कि शार्लेट दूसरी विमेन्स के साथ किस तरह पेश आती है। टैग टीम में न्यू डे नाम ही कनफर्म हुआ है। 5- लैसनर vs गोल्डबर्ग raw_1110_photo_106_213708-3153047218-1478498435-800 ब्रॉक लैसनर vs गोल्डबर्ग का मैच सर्वाइवर सीरीज के सबसे बड़े मैचों में से एक है। गोल्डबर्ग लगभग एक दशक के बाद अपना पहला मैच लड़ेंगे वो भी लैसनर के खिलाफ। WWE इनकी कहानी को अच्छे से बुक कर रही है, लेकिन इस हफ्ते इनकी कहानी पर ब्रेक लग सकता है लेखक- रंजिथ रविन्द्रन, अनुवादक- मयंक मेहता