क्रूजवेट डिवीजन को हाल में नई लाइफलाइन मिली है, जबसे WWE ने वीकली क्रूजवेट शो का ऐलान किया है। हमें अभी यह बात नहीं पता कि यह पूरे सीन को कैसे बदल देगा, हालांकि इससे रैसलर्स को खुद की पहचान जरूर मिल सकती है यह सब तो चलता रहेगा लेकिन इन सबमें चर्चा का बड़ा विषय रहेगा टीजे पर्किन्स और ब्राइन केंड्रिक के बीच की दुश्मनी। केंड्रिक ने हैल इन ए सैल में पर्किन्स से यह खिताब जीता और अब इनकी कहानी आगे भी जारी रहेगी। जितना अनुभव केंड्रिक के पास है, WWE उसका फायदा उठाते हुए क्रूजवेट डिवीजन को सफल बनाना चाहेगी।
Edited by Staff Editor