सर्वाइवर सीरीज दोनों ब्रैंड का पे-पर-व्यू होगा और इसमें हमें रॉ vs स्मैकडाउन के मैच भी देखने को मिलेंगे। तीन ट्रेडीशनल एलिमिनेशन मैच का ऐलान पहले ही हो चुका है और अब फैंस को इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन डॉल्फ जिगलर द्वारा दिए गए चैलेंज से एक इंटर ब्रैंड मैच देखने को और मिल सकता हैं। जिगलर ने पिछले हफ्ते मंडे नाइट रॉ के सुपरस्टार्स को चैलेंज किया था और अब स्टेफनी मैकमैहन और मिक फोली को उनके लिए अच्छा विरोधी ढूंढना चाहेंगे। इस सिलसिले में हमें रॉ में कुछ दिलचस्प एलीमेंट देखने को मिल सकते है। क्या पता WWE रॉ में ही उस सुपरस्टार के नाम का ऐलान कर दें।
Edited by Staff Editor