बात अगर रॉ vs स्मैकडाउन के बीच 3 ट्रेडीशनल एलिमिनेशन मैच की करे, तो अभी टीमों को भरा जाना बाकी हैं। मेंस टीम में सिर्फ एक जगह बाकी है, तो उसके लिए सैमी जेन का नाम सामने आ रहा देखना दिलचस्प रहेगा कि वो नाम सैमी का होता है या नहीं। इसके अलावा टैग टीम और विमेन्स टीम अभी पूरी नहीं हुई है। विमेन्स टीम में यह देखना होगा कि शार्लेट दूसरी विमेन्स के साथ किस तरह पेश आती है। टैग टीम में न्यू डे नाम ही कनफर्म हुआ है।
Edited by Staff Editor