समरस्लैम को लेकर WWE में अभी कई कहानियां चल रही हैं। पिछले हफ्ते की रॉ की रेटिंग उससे पहले के रॉ से कम थी लेकिन बैटलग्राउंड के कारण इसकी उम्मीद थी। इया हफ्ते की रॉ में भी काफी नई चीज़ें देखने को मिल सकती है।
आइये नज़र डालते हैं अब से कुछ ही घंटों में होने वाले रॉ के प्रीव्यू पर:
# सुपरमैन vs बल्गेरियाई बीस्ट
मार्क हेनरी के खिलाफ यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच के बाद रुसेव से लड़ने रोमन रेन्स आये। रेन्स के आने से ऐसी उम्मीदें लगाई जा रही है कि उनका सामना यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के लिए समरस्लैम में रुसेव से होगा।
WWE यूनिवर्सल टाइटल की दौड़ में फिन बैलर से हारने के बाद रोमन रेन्स को एक नई स्टोरीलाइन की जरुरत थी और रुसेव के साथ WWE उनको ये नई लड़ाई दे सकती है। ये भी हो सकता है कि रुसेव के खिलाफ खेलने से रेन्स को दर्शकों का अच्छा रिएक्शन मिले।
Published 09 Aug 2016, 00:25 IST