Ad
ब्रैंड स्प्लिट के कारण रॉ और स्मैकडाउन अलग-अलग हो गया है और ऐसे में दोनों के सुपरस्टार्स के बीच लड़ाई करवाना अब मुश्किल है। लेकिन WWE ने ड्राफ्ट से पहले ही ब्रॉक लेसनर vs रैंडी ऑर्टन की घोषणा कर दी थी और ड्राफ्ट के बाद भी इस मैच को समरस्लैम के लिए बरक़रार रखा गया है। हालाँकि पिछले हफ्ते रॉ में रैंडी ऑर्टन और स्मैकडाउन में ब्रॉक लेसनर ने आकर सब कुछ गड़बड़ कर दिया। इस वजह से इस हफ्ते रॉ के जनरल मैनेजर मिक फोली ने स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन को निमंत्रण दिया है। WWE ने बताया है कि दोनों के बीच ऑर्टन और लेसनर को बातचीत होगी और ये देखना रोचक होगा कि क्या इस दौरान ब्रॉक या रैंडी आते हैं या नहीं?
Edited by Staff Editor