अपने यूरोपियन टूर के तहत इस हफ्ते रॉ लन्दन के O2 एरीना से लाइव आएगा। पिछले हफ्ते कुछ स्टोरीज़ को एक अच्छा पुश मिला है। अब वक्त है उन्हें और आगे बढ़ाने का, और फैंस को उसमें मशगूल करने का। आखिरकार रॉलिन्स का समोआ जो को क्या जवाब होगा? फिन बैलर ब्रे वायट से किस तरह निपटेंगे? समोआ और ब्रे ने इन दोनों को डीन एम्ब्रोज़ के टाइटल की दौड़ से बाहर कर दिया था। एलैक्सा ब्लिस ने पिछले हफ्ते खुद को रॉ की गॉडेस बताया था, लेकिन सिर्फ एक गलती, एक फॉर्मर चैंपियन को उकसाने की वजह से वो अपने ऊँचे स्तर से नीचे गिरा दी गई थी। आखिर उनका जवाब क्या होगा? कर्ट एंगल आखिर क्या तिकड़म लगाएंगे ताकि रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमन के बीच कोई लड़ाई ना हो, या फिर एक्सट्रीम रूल्स पे-पर-व्यू के लिए वो कोई नया मैच अनाउंस करेंगे। स्टोरीज़ कई है, अफवाहें कई ज़्यादा, लेकिन आखिर होगा क्या? आइए हम रिव्यू करते है वो 5 बातें जो इस रॉ पर हो सकती है:
द मिज़ और डीन एम्ब्रोज़ की टक्कर ?
Miz TV के हर एपिसोड का अंत एक जैसा ही होता है। हर बार मिज़ पीटे जाते हैं, लेकिन ऐसा करके भी वो जितनी एनर्जी और हीट पैदा करते हैं, वो काबिले तारीफ है। वो माइक के जादूगर हैं और उनसे अच्छा शायद ही कोई भी माइक्रोफोन पर परफॉर्म कर पाता हो। जिस तरह से ये स्टोरीलाइन आगे जा रही है और जितनी खूबसूरती से इसे मिज़ आगे ले जा रहे है, ये देखना दिलचस्प होगा कि वो कब 7वीं बार इंटरकांटिनेंटल चैंपियन बनते हैं या नहीं।
बदला हमेशा अच्छा होता है
पेबैक को हुए अभी कुछ वक्त ही हुआ है, लेकिन लगता है कि लॉकर रूम में अभी से आगे की गर्माहट बन चुकी है। जहाँ एक तरफ समोआ जो रॉलिन्स को जीतने नही देना चाहते, तो वही ब्रे ने फिन बैलर के रूप में अपना अगला शिकार ढूँढ लिया है। ब्रे और समोआ ने फिन और सैथ को इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल की दौड़ से तो बाहर कर दिया, लेकिन इसके साथ ही एक ऐसे फ़्यूड की शुरुआत कर दी जो आगे चलकर बड़ा कारगर साबित होने वाला है। फिन और सैथ भी इसे भुनाने में कोई कसर बाकी नही रखेंगे। आगे आगे देखिए होता है क्या?
टैग टीम टर्मोइल मैच
रैसलमेनिया 33 पर जब हार्डी बॉयज़ ने अपनी एंट्री की थी, तब से हर कोई बस यही जानने की कोशिश कर रहा था कि अब उनका अगला कंटेंडर कौन होगा। इस हफ्ते होने वाले टैग टीम टरमोइल में इस बात का भी खुलासा हो जाएगा कि एन्जो और कैस, गोल्डन ट्रुथ, शेमस और सिज़ेरो, द क्लब और हीथ स्लेटर- रायनो की टीम में से कौन जीतेगा। ज़्यादातर कयास यही लग रहे है कि एक नए ज़ील और नए रूप के साथ आए शेमस और सिज़ेरो इस मैच को जीत सकते हैं। आप क्या सोचते हैं?
एक बेबीफेस कमबैक
जब बेली ने WWE रॉ वोमेन्स चैंपियनशिप जीती तो ये कयास लगाए गए कि शायद उन्हें भी शार्लेट फ्लेयर जैसा ताकतवर और मजबूत ही दिखाया जाएगा, और शुरुआत ऐसी हुई भी, लेकिन जल्दी ही WWE को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने बेली के हाथों से चैंपियनशिप एलेक्सा के हाथों में सौंप दी। एलेक्सा ने अपना हील लुक चालू रखा और बातों बातों में फॉर्मर चैंपियन को कुछ ज़्यादा ही बोल दिया, जिसकी वजह से उन्हें मुँह की खानी पड़ी। इससे और कुछ हो ना हो, लेकिन एक जबरदस्त फ़्यूड की नींव तो पड़ ही गई है। अब तो बस ये देखना है कि ये कैसे फिनिश होती है।
कर्ट एंगल के लिए बड़ी चुनौती
रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने फ़्यूड से ना सिर्फ रिंग, बल्कि पार्किंग लॉट में भी धूम मचा रखी है। ये दोनों एक दूसरे को पीटने से तो बाज़ आने वाले हैं नही, और अगर इसके लिए उन्हें कहीं भी, किसी भी एरीना में भिड़ना पड़े, तो ये दोनों पीछे नही हटेंगे। कर्ट एंगल इन्हें अलग करने में जितनी मुश्किल महसूस कर रहे हैं, उससे ज़्यादा ज़रूरी है कि वो बाकी सबकी सुरक्षा की तरफ भी ध्यान दें। ये देखना दिलचस्प होगा कि ये लोग यूँ ही लड़ते रहेंगे या इनकी लड़ाई से तंग आकर कर्ट एक्सट्रीम रूल्स पर इनके बीच कोई ज़बरदस्त मैच अनाउंस कर देते है। लेखक: आदित्य रंगराजन, अनुवादक: अमित शुक्ला