बदला हमेशा अच्छा होता है
पेबैक को हुए अभी कुछ वक्त ही हुआ है, लेकिन लगता है कि लॉकर रूम में अभी से आगे की गर्माहट बन चुकी है। जहाँ एक तरफ समोआ जो रॉलिन्स को जीतने नही देना चाहते, तो वही ब्रे ने फिन बैलर के रूप में अपना अगला शिकार ढूँढ लिया है। ब्रे और समोआ ने फिन और सैथ को इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल की दौड़ से तो बाहर कर दिया, लेकिन इसके साथ ही एक ऐसे फ़्यूड की शुरुआत कर दी जो आगे चलकर बड़ा कारगर साबित होने वाला है। फिन और सैथ भी इसे भुनाने में कोई कसर बाकी नही रखेंगे। आगे आगे देखिए होता है क्या?
Edited by Staff Editor