टैग टीम टर्मोइल मैच
रैसलमेनिया 33 पर जब हार्डी बॉयज़ ने अपनी एंट्री की थी, तब से हर कोई बस यही जानने की कोशिश कर रहा था कि अब उनका अगला कंटेंडर कौन होगा। इस हफ्ते होने वाले टैग टीम टरमोइल में इस बात का भी खुलासा हो जाएगा कि एन्जो और कैस, गोल्डन ट्रुथ, शेमस और सिज़ेरो, द क्लब और हीथ स्लेटर- रायनो की टीम में से कौन जीतेगा। ज़्यादातर कयास यही लग रहे है कि एक नए ज़ील और नए रूप के साथ आए शेमस और सिज़ेरो इस मैच को जीत सकते हैं। आप क्या सोचते हैं?
Edited by Staff Editor