एक बेबीफेस कमबैक
Ad
जब बेली ने WWE रॉ वोमेन्स चैंपियनशिप जीती तो ये कयास लगाए गए कि शायद उन्हें भी शार्लेट फ्लेयर जैसा ताकतवर और मजबूत ही दिखाया जाएगा, और शुरुआत ऐसी हुई भी, लेकिन जल्दी ही WWE को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने बेली के हाथों से चैंपियनशिप एलेक्सा के हाथों में सौंप दी। एलेक्सा ने अपना हील लुक चालू रखा और बातों बातों में फॉर्मर चैंपियन को कुछ ज़्यादा ही बोल दिया, जिसकी वजह से उन्हें मुँह की खानी पड़ी। इससे और कुछ हो ना हो, लेकिन एक जबरदस्त फ़्यूड की नींव तो पड़ ही गई है। अब तो बस ये देखना है कि ये कैसे फिनिश होती है।
Edited by Staff Editor