कल रॉ का ये एपिसोड ओहायो में होगा। रैसलमेनिया के बाद हुए रॉ में कल का ये एपिसोड काफी मजेदार हो सकता है। क्योंकि सुपरस्टार शेकअप के बाद ये रॉ का पहला एपिसोड होगा। चीजें बदल गई है, और अब कई सवालों के जवाब कल रॉ के एपिसोड में मिलेंगे। न्यूटन ने कहा है कि सब जगह एक्शन का रिएक्शन होता है। चीजें काफी अच्छी जाएंगी, क्योंकि आगे पेबैक होना है। एक तरह से कहा जाए तो रैड ब्रांंड के लिए ये न्यू ईयर होगा। क्योंकि फैंस का भी कल रिएक्शन देखने को मिल जाएगा। अब कल होने वाली रॉ के लिए उत्सुकता बढ़ गई है। इस लिस्ट में हम नज़र डालेंगे इस हफ्ते रॉ के प्रीव्यू पर।
क्या कमेंट्री बॉक्स में कोरी ग्रेव्स और बुकर टी की जोड़ी जमेगी ?
पिछले हफ्ते ये घोषणा की गई थी कि कमेंटेटर कोरी ग्रेव्स के साथी बैरन सैक्सटन को स्मैकडाउन में ड्राफ्ट कर दिया गया है। डेविड ओटुंग को रॉ में शिफ्ट किया गया है। हालांकि अभी ओटुंगा अभी ज्वॉइन नहीं करेंगे। लेकिन उनकी जगह अब बुकर टी कमेंट्री बॉक्स में नजर आएंगे। बुकर टी की छवि बड़बोलपन वाली है। किसी और को वो अपने प्वाइंट कम ही ऱखने देते है। अब देखने वाली बात ये होगी की कोरी ग्रेव्स बुकर टी के साथ कैसे पेश आते है। क्योंकि कोरी ग्रेव्स और सैक्सटन की जोड़ी हमेशा लाजवाब रही है। तो सवाल बहुत सारे खड़े हो जाते है। कोरी ग्रेव्स अब बुकर टी के साथ कैसा महसूस करेंगे ? क्या होगा जब डेविड ओटुंगा वापस आ जाएंगे?
रॉ में डीन एंब्रोज का पहला प्रतिद्वंदी कौन होगा ?
रॉ के पिछले एपिसोड में हमने देखा था कि डीन एंब्रोज अपने इंटरकान्टिनेंटल चैंपियनशिप टाइटल के साथ नजर आए थे। अभी तो ये टाइटल उनके पास है लेकिन आगे किसके पास होगा इस सवाल का जवाब शायद कल मिलेगा। शायद समोआ जो और ब्रॉन स्ट्रोमैन इसके हकदार हों। खैर जो भी हकदार होगा उसे पहले डीन एंंब्रोज से मुकाबला करना पड़ेगा। हो सकता है कि मिज यहां पर आकर डीन एंब्रोज से पंगा लें? क्योंकि स्मैकडाउन में भी इन दोनों के बीच कई बार गहमागहमी हुई थी। क्या ब्रे वायट इस चैंपियनशिप के लिए आगे आएंगे? सवाल बहुत हैं लेकिन इनका जवाब भी कल के एपिसोड में मिलना तय है कि डीन के खिलाफ कौन जाएगा?
ब्रे वायट के लिए अगला कदम क्या होगा ?
पिछले हफ्ते जिंदर महल का मुकाबला फिन बैलर से हुआ था। मैच के अंत में बड़े स्क्रीन पर ब्रे वायट नजर आए थे। उन्होंने फिन बैलर को चुनौती दी। हम सभी जानते है कि ब्रे वायट का मैच पेबैक में WWE चैंपियनशिप के लिए रैंडी ऑर्टन से होना है। लेकिन एक सवाल खड़ा होता है कि वो रॉ में क्या कर रहे है? क्या वो नई वायट फैमिली का निर्माण करेंगे ? क्या वो हार्डी बॉयज के साथ जाकर मिल जाएंगे ? ब्रे वायट का अभी किसी को कुछ नहीं पता की उनका फ्यूचर किस तरफ बढ़ रहा है। शायद कल के एपिसोड में उनके लिए कोई नया प्लान सामने आ सकता है।
क्या इंजरी के बावजूद कल रोमन रेंस रिंग में आएंगे?
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने पिछले हफ्ते रोमन रेंस की जमकर पिटाई कर दी। शायद ये ही वजह है कि रोमन रेंस अब स्मैकडाउन में नहीं जाएंगे। रोमन रेंस की वापसी पर संशय बना हुआ है। हालांकि लाइव इवेंट में रोमन रेंस ने आकर स्ट्रोमैन को स्पीयर मारा था लेकिन फिर उसके बाद वो हॉस्पिटल गए थे। रोमन रेंस बुरी तरह चोटिल हुए है। लाइव इवेंट में तो रोमन रेंस नजर आए। लेकिन अभी तक रॉ में नहीं। शायद हो सकता है कि कुछ हफ्तों के लिए रोमन रेंस ऑफ टीवी हो जाए। अब कल ही एपिसोड में पता चल पाएगा की रोमन रेंस के लिए अगला कदम क्या होगा। क्या वो पेबैक तक ठीक हो जाएंगे?
द रिवाइवल की अगली बड़ी फिउड किससे होगी ?
फिलहाल हार्डी बॉयज और शेमस, सिजेरो के बीच टाइटल के लिए फाइट चल रही है। न्यू डे को भी स्मैक़डाउन में ड्राफ्ट कर दिया गया है। अब द रिवाइवल की इस समय किसी से कोई फाइट नहीं चल रही है। पिछले हफ्ते स्लेटर और रायनो को ऱॉ में ड्राफ्ट किया गया है। और उन्हीं की तरह इनका भी कोई प्रोग्राम तय नहीं है। अब क्या ऐसा होगी की इन दोनों टैग टीम के बीच फाइट हो। जिसमें द रिवाइवल हील टर्न लेकर फिर हार्डी बॉयज से पंगा ले। और अगर ऐसा होता है तो द रिवाइवल के लिए इससे अच्छी फाइट नहीं हो सकती है। कल होने वाली रॉ में कुछ ही घंटे अब बांकी है। उम्मीद है कि रैड ब्रांड का ये कल का शो एक शानदार एपिसोड होगा। फैंस भी रैसलमेनिया के बाद इसी पल का इंतजार कर रहे है।