WWE समरस्लैम से पहले इस हफ्ते की रॉ़ आखिरी होने वाली है और कंपनी के पास सारे मैचों को बुक करने का एक आखिरी मौका होने वाला है। डीन एंब्रोज और सैथ रॉलिंस साथ आएंगे या नहीं इसके फैसला रॉ में देखने को मिल सकता है। इसके अलावा बेली के चोटिल होने के बाद इस हफ्ते साशा बैंक्स और नाया जैक्स में एक सुपरस्टार रॉ विमेंस चैंपियनशिप की नंबर 1 कंटेंडर जरूर बनेंगी। इसके अलावा यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाले फैटल 4वे के चारों सदस्य एक अंतिम बार अपनी दावेदारी पेश करना चाहेंगे। तो बिना किसी देरी के आइए नजर डालते हैं, इस हफ्ते के रॉ प्रीव्यू पर :
#नंबर 1 कंटेंडर
बेली के चोटिन होने के बाद पिछले हफ्ते हमें दो ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिले थे, जिसके बाद रॉ विमेंस चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए इस हफ्ते साशा बैंक्स vs नाया जैक्स के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिल सकता है। इस मैच में वैसे तो बैंक्स ही फेवरेट के तौर पर उतरेंगी, लेकिन नाया को भी कम नहीं आंका जा सकता और वो इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेंगी।
#फैटल 4 वे मैच के सदस्य
दो हफ्ते पहले समोआ जो, रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला था, जिसमें बाजी रेंस ने मारी थी। इसके बाद पिछले हफ्ते हुई रॉ में स्ट्रोमैन और रेंस के बीच नंबर 1 कंटेंडर मैच देखने को मिला, जिसमें समोआ जो के कारण रेंस की हार हुई। अब इस हफ्ते रेंस, स्ट्रोमैन और जो के पास अपना दबदबा साबित करने का एक आखिरी मौका होगा और वो इसे अपने हाथ से नहीं जाने देंगे और समरस्लैम से पहले ब्रॉक लैसनर को भी कड़ा सन्देश देना चाहेंगे।
#डर से सामना
फिन बैलर ने अबतक ब्रे वायट का जमकर सामना किया है और उन्हें उन्हीं के अंदाज में जवाब भी दिया है। यह ही वजह है कि इन दोनों में से किसी एक को चुनना काफी मुश्किल नजर आता है। इस हफ्ते रॉ में यह दोनों ही डर के मसीहे एक आखिरी बार अपने आप को ऊपर रखने की कोशिश करेंगे और देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से कौन सा सुपरस्टार समरस्लैम में लय के साथ आगे जाएगा।
#मिज़ का बदला
पिछले हफ्ते मिज़ अपने साथियों के साथ कर्ट एंगल के बेटे से बदला लेना चाहते थे, लेकिन ब्रॉक लैसनर के आने की वजह से वो उसमें कामयाब नहीं हो पाए। इस हफ्ते वो जेसन जॉर्डन को सबक सिखाना चाहेंगे और पिछले हफ्ते मिली मार का बदला भी उनके दिमाग में होगा। इसके अलावा कर्ट एंगल इन दोनों के बीच समरस्लैम में मैच का एलान भी कर सकते हैं।
#शील्ड का साथ आना
सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज पिछले कुछ समय से एक साथ आने को लेकर टीज कर रहे हैं, लेकिन हो सकता है कि इस हफ्ते फैंस के दिल की मुराद पूरी हो सकती है । पिछले हफ्ते एम्ब्रोज ने आख़िरकार रॉलिंस के ऊपर विश्वास दिखाया था और हो सकता है इस हफ्ते यह दोनों एक साथ आकर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए सिजेरो और शेमस को चैलेंज कर सकते हैं।