समरस्लैम पीपीवी के शानदार एपिसोड के बाद एक बात तो साबित हो गई कि ब्रॉन स्ट्रोमैन में WWE चैंपियन बनने की सारी काबिलियत मौजूद है, लेकिन अभी उन्हें चैंपियन बनने के लिए थोडा सा इंतजार करना होगा, क्योंकि अभी बीस्ट ब्रॉक लैसनर का एरा चल रहा है। बहुत से सुपरस्टार्स के लिए यह पीपीवी यादगार रहा, तो कुछ सुपरस्टार जल्द ही इसे भूलना चाहेंगे और आगे बढना चाहेंगे। समरस्लैम पीपीवी में कई शानदार पल देखने को मिले, तो निश्चित ही उसके बाद बहुत से सवाल भी खड़े होंगे और उन सबके जवाब कल होने वाली मंडे नाइट रॉ में मिल जाएंगे। तो बिना किसी देरी के आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते की रॉ के प्रीव्यू पर:
#रोमन रेंस के लिए आगे क्या
समरस्लैम पीपीवी में रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुए फैटल 4 वे मैच का हिस्सा थे और ब्रॉक लैसनर ने उन्हें ही पिन करकर अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया। इस मैच के बाद यह सवाल खड़ा हो गया है कि अब रेंस के लिए आगे क्या? ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ उनकी फिउड लगभग ख़त्म हो चुकी है और अब उन्हें अपना सारा ध्यान अब समोआ जो के ऊपर लगाना होगा और इसके साथ ही इस बात को ध्यान में रखना होगा कि अंडरटेकर अभी भी न्यू यॉर्क में ही है, तो रॉ में बहुत कुछ हो सकता है।
#शील्ड के 2 सदस्य चैंपियन
सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए समरस्लैम पीपीवी में शेमस और सिजेरो की जोड़ी को मात देकर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम करेंगे। अब देखना होगा कि शेमस और सिजेरो की जोड़ी अपने रीमैच के क्लोज को कब कैश इन करते हैं और इसके साथ ही एम्ब्रोज और रॉलिंस अपने तालमेल को आगे भी जारी रखना चाहेंगे।
#पीपीवी में साशा की पहली चैंपियनशिप जीत
साशा समरस्लैम पीपीवी में 4 बार की रॉ विमेंस चैंपियन बनीं, लेकिन यह पहला मौका था जब वो किसी पे-पर-व्यू में चैंपियनशिप को अपने नाम किया हो। अब देखना होगा कि क्या एलेक्सा ब्लिस अपनी चैंपियनशिप को एक बार फिर हासिल कर पाएंगे या फिर साशा अपनी बादशाहत को आगे बढ़ाएंगी। इसके अलावा यह भी देखना होगा कि क्या बॉस को कोई नया प्रतिद्वंदी मिलेगा?
#फिन बैलर को बड़ा पुश
समरस्लैम पीपीवी में डीमन किंग फिन बैलर ने फेस ऑफ फियर ब्रे वायट को मात देकर एक बार इस बात को साबित किया कि क्यों हमेशा से ही उन्हें बड़ा पुश दिए जाने की बात होती है। वैसे तो बैलर का बड़ा पुश अभी बाकी है, लेकिन क्या ब्रे बायट इस हार के बाद पीछे हट जाएंगे उनके इतिहास को देखते हुए ऐसा काफी मुश्किल ही नजर आता है। अब सवाल यह उठता है कि क्या इन दोनों के बीच एक मैच और देखने को मिलेगा?
#लैसनर के एरा की शुरूआत
ब्रॉक लैसनर ने समरस्लैम पीपीवी के मेन इवेंट में पिछ़ने के बाद जिस तरह से वापसी कर ब्रॉन स्ट्रोमैन, समोआ जो और रोमन रेंस को पटखनी दी, उससे एक बात तो साफ हो गई कि यह निश्चित ही अब ब्रॉक लैसनर का एरा शुरू हो गया है। लैसनर की जीत से उन सब अनुमानों को भी विराम लग गया है, जिसके मुताबिक लैसनर चैंपियनशिप हारकर UFC में जोन जोंस के खिलाफ मैच की तैयारी में लग जाएंगे। इस हफ्ते रॉ में लैसनर नजर आएँगे इस बात का एलान पहले ही हो गया था और अब देखना दिलचस्प होगा कि बीस्ट का अगला प्रतिद्वंदी होगा कौन?