#फिन बैलर को बड़ा पुश
समरस्लैम पीपीवी में डीमन किंग फिन बैलर ने फेस ऑफ फियर ब्रे वायट को मात देकर एक बार इस बात को साबित किया कि क्यों हमेशा से ही उन्हें बड़ा पुश दिए जाने की बात होती है। वैसे तो बैलर का बड़ा पुश अभी बाकी है, लेकिन क्या ब्रे बायट इस हार के बाद पीछे हट जाएंगे उनके इतिहास को देखते हुए ऐसा काफी मुश्किल ही नजर आता है। अब सवाल यह उठता है कि क्या इन दोनों के बीच एक मैच और देखने को मिलेगा?
Edited by Staff Editor