#लैसनर के एरा की शुरूआत
ब्रॉक लैसनर ने समरस्लैम पीपीवी के मेन इवेंट में पिछ़ने के बाद जिस तरह से वापसी कर ब्रॉन स्ट्रोमैन, समोआ जो और रोमन रेंस को पटखनी दी, उससे एक बात तो साफ हो गई कि यह निश्चित ही अब ब्रॉक लैसनर का एरा शुरू हो गया है। लैसनर की जीत से उन सब अनुमानों को भी विराम लग गया है, जिसके मुताबिक लैसनर चैंपियनशिप हारकर UFC में जोन जोंस के खिलाफ मैच की तैयारी में लग जाएंगे। इस हफ्ते रॉ में लैसनर नजर आएँगे इस बात का एलान पहले ही हो गया था और अब देखना दिलचस्प होगा कि बीस्ट का अगला प्रतिद्वंदी होगा कौन?
Edited by Staff Editor